Ratna Shastra: ये 4 रत्न होते हैं बहुत भाग्यशाली, धारण करते ही होने लगेगी धनवर्षा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 19, 2023, 07:26 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Ratna Shastra: रत्नों के प्रभाव से भी जातक के भाग्य को बदला जा सकता है. रत्न शास्त्र के अनुसार, कई रत्न है जो ग्रहों के बुरे प्रभाव को दूर करते हैं.

डीएनए हिंदी: कुंडली में ग्रहों के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए ज्योतिष (Jyotish) में कई उपाय बताए गए हैं. ग्रहों के दोष को दूर कर शुभ फलों की प्राप्ति के लिए रत्न (Ratna) धारण करने की भी सलाह दी जाती है. रत्नों के प्रभाव से भी जातक के भाग्य को बदला जा सकता है. रत्न शास्त्र (Ratna Shastra) के अनुसार, कई रत्न (Ratna) है जो ग्रहों के बुरे प्रभाव को दूर करते हैं और तंगी का सामना कर रहे जातकों के लिए लाभकारी (Ratna Benefits) सिद्ध होते हैं. आज हम आपको ऐसे ही चार रत्नों के बारे में बताने वाले हैं. 

जेड स्टोन (Jade Gemstone)
जेड स्टोन का बहुत ही लाभकारी होता है. ऐसा माना जाता है कि इस जेड स्टोन (Jade Gemstone) में सपने सच करने की ताकत होती है. इसी वजह से जेड स्टोन को ड्रीम स्टोन भी कहते हैं. जेड स्टोन को धारण करने से धन की कमी दूर होती है. 

यह भी पढ़ें - Mahashivratri Shiv Puja: 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर पूरे दिन रहेगा शिव पूजा का मुहूर्त

पुखराज रत्न (Pukhraj Gemstone)
आपको धन लाभ और घर में मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए पुखराज रत्न (Pukhraj Gemstone) धारण करना चाहिए. पुखराज रत्न से न सिर्फ धन-धान्य में वृद्धि होती है बल्कि व्यक्ति का भाग्य भी चमक जाता है.

माणिक स्टोन (Manik Gemstone)
माणिक रत्न को धारण करने से जातक को धन लाभ होता है साथ ही उसकी बौद्धिक क्षमता में भी सुधार आता है. यह आत्मविश्वास को बढ़ाता है. रत्न शास्त्र में आर्थिक लाभ के लिए माणिक रत्न (Manik Gemstone) धारण करने की सलाह दी जाती है.

टाइगर स्टोन (Tiger Gemstone)
टाइगर स्टोन (Tiger Gemstone) को धारण करके दुर्भाग्य को दूर कर सकते हैं. यह रत्न धारण करने से जातक में साहस और आत्मविश्वास बढ़ता है. इसे धारण करने से कुंडली में चंद्रमा और सुर्य की स्थिति भी मजबूत होती है. 

यह भी पढ़ें -Mahashivratri 2023 Date: 18 या 19 फरवरी किस दिन मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, यहां देखे सही तारीख और मुहूर्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Ratna Shastra Ratna Benefits Jade Gemstone Pukhraj Gemstone Gemology gemology in hindi