Surya Mantra: रविवार के दिन भगवान सूर्य के इन मंत्रों का करें जाप, सूर्य देव की कृपा से दूर होंगे सभी दुख

Aman Maheshwari | Updated:Jun 23, 2024, 07:56 AM IST

Surya Dev Puja

Surya Dev Puja: सूर्य देव की पूजा करने और मंत्रों का जाप करने से उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है.

Surya Mantra: रविवार का दिन सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए खास होता है. रविवार के दिन कई मंत्रों (Ravivar Upay) का जाप करने से सूर्य देव की कृपा मिलती है. उगते सूर्य को जल अर्पित करने और इन मंत्रों का जाप करने से लाभ (Sunday Upay) मिलता है. सूर्य भगवान को तांबे के लोटे में जल और फूल, अक्षत आदि डालकर अर्पित करें. भगवान सूर्य देव की विशेष कृपा के लिए इन मंत्रों (Surya Mantra) का जाप भी करें. ऐसा करने से जीवन से दुख और संकट दूर होते हैं.

रविवार को इन सूर्य मंत्रों का करें जाप
सूर्य प्रार्थना मंत्र

सूर्य भगवान की प्रार्थना करते हुए इस मंत्र का जाप करें
ग्रहाणामादिरादित्यो लोक लक्षण कारक:
विषम स्थान संभूतां पीड़ां दहतु मे रवि

कामना पूर्ति के लिए मंत्र

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः
ॐ सूर्याय नम:
ॐ घृणि सूर्याय नम:
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लींॐ


आज शुरू हो रहा आषाढ़ का महीना, जानें इस महीने में क्या करें... क्या न करें


सूर्य कवच

श्रणुष्व मुनिशार्दूल सूर्यस्य कवचं शुभम्
शरीरारोग्दं दिव्यं सव सौभाग्य दायकम्

देदीप्यमान मुकुटं स्फुरन्मकर कुण्डलम
ध्यात्वा सहस्त्रं किरणं स्तोत्र मेततु दीरयेत्

शिरों में भास्कर: पातु ललाट मेडमित दुति:
नेत्रे दिनमणि: पातु श्रवणे वासरेश्वर:

ध्राणं धर्मं धृणि: पातु वदनं वेद वाहन:
जिव्हां में मानद: पातु कण्ठं में सुर वन्दित:

सूर्य रक्षात्मकं स्तोत्रं लिखित्वा भूर्ज पत्रके
दधाति य: करे तस्य वशगा: सर्व सिद्धय:

सुस्नातो यो जपेत् सम्यग्योधिते स्वस्थ: मानस:
सरोग मुक्तो दीर्घायु सुखं पुष्टिं च विदंति

सूर्य नमस्कार मंत्र

ॐ मित्राय नमः
ॐ रवये नमः
ॐ सूर्याय नमः
ॐ भानवे नमः
ॐ खगाय नमः
ॐ पूष्णे नमः
ॐ हिरण्यगर्भाय नमः
ॐ मरीचये नमः
ॐ आदित्याय नमः
ॐ सवित्रे नमः
ॐ अर्काय नमः
ॐ भास्कराय नमः
इस मंत्र का जाप सूर्य को जल अर्पित करते समय करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.

surya Mantra Ravivar Upay Ravivar Mantra Dharma News suryadev mantra