Shukrawar Upay: कल शुक्रवार के दिन जरूर करें ये आसान उपाय, कुंडली में मजबूत होगी शुक्र ग्रह की स्थिति

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 26, 2023, 08:04 PM IST

 कल शुक्रवार के दिन जरूर करें ये आसान उपाय, मजबूत होगी शुक्र ग्रह की स्थिति

Shukrawar Upay: शुक्रवार के दिन कुछ उपाय करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ-साथ शुक्र ग्रह को भी मजबूत किया जा सकता है. यहां जानिए इन आसान उपायों के बारे में...

डीएनए हिंदी: शास्त्रों में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है और ऐसी मान्यता है कि शुक्रवार के दिन श्रद्धा पूर्वक मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके अलावा शुक्रवार (Shukrawar Upay) के दिन मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की पूजा करने से पैसों की तंगी से छुटकारा मिलता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है. वहीं शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह को भी समर्पित है. ऐसे में इस दिन कुछ उपाय करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ-साथ शुक्र ग्रह को भी मजबूत किया जा सकता है. बता दें कि शुक्र ग्रह को भी धन और प्रेम का कारक माना जाता है. ऐसे में अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में हैं तो इन उपायों को जरूर अपनाएं. आइए जानते हैं इन खास उपायों के बारे में...

शुक्रवार को जरूर करें ये  उपाय (Shukrawar Upay) 

कमल का फूल

शुक्रवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग के वस्त्र धारण करें और इसके बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें. साथ ही उन्हें कमल का फूल अर्पित करें. इससे देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और उनका शुभ आशीर्वाद प्राप्त होगा. इससे कुंडली में शुक्र देव की स्थिति भी मजबूत होगी.

 पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? पहले ही जुटा लें ये पूजा सामग्री, देखें लिस्ट 
 
नीम के पेड़ पर चढ़ाएं जल

बता दें कि नीम के पेड़ को मां दुर्गा का रूप माना जाता है और इसी कारण इसे नीमारी देवी भी कहते हैं. साथ ही यह ग्रह दोष से भी निजात दिलाता है. इसके लिए शुक्रवार के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद नीम के पेड़ में जल अर्पित करें. 

सफेद चीजों का दान करें

शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ-साथ सफेद रंग की चीजों का दान जरूर करें. क्योंकि यह रंग मां लक्ष्मी को अति प्रिय है. ऐसे में शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र, चावल, आटा, चीनी, दूध, दही आदि दान करें.

Karwa Chauth 2023: कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत, जानें क्या है मान्यता और इसकी विधि 

इन मंत्रों का करें जाप

शुक्रवार के दिन शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए 108 बार इन मंत्रों में से किसी एक मंत्र का जाप जरूर करें- 

चीनी का उपाय करें

वहीं अगर हर एक काम में किसी न किसी तरह की अड़चन आ रही है तो मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ शुक्रवार के दिन काली चींटियों को चीनी खिलाएं. इससे लाभ मिलेगा और काम-काज में आ रही अड़चन दूर होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Goddess Lakshmi Shukrawar Upay Friday Remedies For Maa Lakshmi Shukrawar Ke Upay Laxmi Pujan Vidhi Friday Upay For Money Shukruwar Ke Totke Maa Lakshmi Ke Upay Shukr Mazboot Karne Ke Upay