Vastu Tips for Diwali: दिवाली से पहले घर से हटा दें ये चीजें, वरना कभी घर में नहीं आएंगी मां लक्ष्मी

Written By ऋतु सिंह | Updated: Oct 17, 2024, 09:49 AM IST

दिवाली से पहले घर से क्या चीजें हटा देनी चाहिए?

Vastu Shastra Rules: दिवाली से पहले हम घर की अच्छे से सफाई करते हैं. अक्सर सफाई के दौरान हम घर में सामान वापस रख देते हैं जिससे हमारी नकारात्मक ऊर्जा आसानी से घर में प्रवेश कर जाती है. आइए जानते हैं दिवाली से पहले किन चीजों को घर से बाहर फेंक देना चाहिए.

इस साल दिवाली यानी लक्ष्मी पूजन 1 नवंबर को होगा. इस त्यौहार को मनाने का धार्मिक कारण भी है. इस दिन कुछ नियमों का पालन करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. जिससे व्यक्ति को कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होती है. दिवाली के दौरान घर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं दिवाली से पहले किन चीजों को घर से बाहर फेंक देना चाहिए.
 
 टूटा हुआ दर्पण

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटा हुआ शीशा रखने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. साथ ही कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए दिवाली से पहले टूटे हुए शीशे और घड़ी को घर से बाहर फेंक दें.
 
खंडित मूर्ति का विसर्जन

अगर घर या मंदिर में किसी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति है तो उसे दिवाली से पहले विसर्जित कर दें. वास्तु के अनुसार घर में टूटी हुई मूर्ति रखना अशुभ माना जाता है. इससे आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
 
संक्षारित वस्तुएं

घर में जंग लगी लोहे की वस्तुएं न रखें. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि इससे घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा घर में टेबल और कुर्सियां ​​जैसी अनुपयोगी चीजों को भी बाहर फेंक दें.
 
फटे हुए जूते या चप्पल

अगर जूतों की अलमारी में फटे जूते या चप्पलें हैं तो दिवाली से पहले उन्हें घर से बाहर निकाल दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार इससे घर में हमेशा झगड़े होते रहते हैं. आर्थिक उथल-पुथल महसूस होती है और नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.