Salt Vastu Upay: नमक का ये छोटा सा टोटका आपकी सोई किस्मत को जगा देगा, दूर होगी घर की निगेटिविटी

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Feb 26, 2023, 08:02 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Salt Vastu Upay: नमक के प्रयोग से आप आसानी से घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं. वास्तु शास्त्र में भी नमक का बहुत अधिक महत्व है.

डीएनए हिंदी: आपको खाने में इस्तेमाल के नमक के महत्व (Salt Significance) के बारे में बताने की तो कोई जरूरत नहीं है. आप सभी जानते हैं कि भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए सबसे जरूरी चीज नमक  (Salt Upay) ही है. सिर्फ नमक के न होने से लजीज से लजीज भोजन भी बेस्वाद हो सकता है. हालांकि नमक का महत्व सिर्फ खाने में ही नहीं बल्कि वास्तु (Salt Uses For Vastu) में भी बहुत अधिक महत्व है. वास्तु के अनुसार, नमक के प्रयोग (Salt Upay) से आप आसानी से घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं. आप वास्तु दोषों (Vastu Dosh) को दूर करने के लिए भी नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो चलिए घर से नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए नमक के इस्तेमाल के बारे में जानते हैं. 

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए नमक का प्रयोग (Salt Uses For Remove Negative Energy)

अच्छे संबंधों के लिए करें ये उपाय
यदि आपके घर में पति पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता है तो आपको घर के बेडरूम में सेंधा नमक के एक टूकड़े को रखना चाहिए. ऐसा करने से यह नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और रिश्तों को अच्छा बनाता है. 

नमक से दूर करें वास्तुदोष
वास्तु दोष को दूर करने के लिए आपको घर के शौचालय में कांच के बाउल में नमक की डलियां रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर की नेगेटिविटी एनर्जी दूर हो जाती है लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आप शौचालय में रखे इस नमक को 15 दिनों बाद बदल दें. 

यह भी पढ़ें - Holi 2023 Upay: होली पर करें ये 6 उपाय, कष्टों से मुक्ति के साथ धन संपत्ति से भर जाएगा घर


उदास होने पर करें ऐसा
व्यक्ति का मन बहुत ज्यादा उदास रहता हो और वह हमेशा थका हारा महसूस करता हो तो उसे पानी में नमक डालकर स्नान करना चाहिए. नमक के पानी से स्नान करने से व्यक्ति तरोताजा महसूस करेगा. यह उपाय करने से दिमाग से नेगेटिविटी भी दूर हो जाती है. छोटे बच्चों को नजर से बचाने के लिए भी उन्हें सप्ताह में एक बार नमक से जरूर स्नान कराएं.

पोंछा लगाते समय नमक के इस्तेमाल से दूर होंगी कई समस्याएं
आपको शारीरिक, मानसिक व आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए पोंछा लगाते समय उसमें साबुत नमक मिलाना चाहिए. यह उपाय घर की नेगेटिविटी एनर्जी को दूर करता है. आपको यह उपाय गुरुवार के दिन नहीं करना चाहिए. गुरुवार को छोड़कर रोज नमक के पानी से पोंछा लगा सकते हैं.

नजर से बचाने के लिए करें ये उपाय
घर के किसी सदस्य या बच्चे को नजर लग गई है तो आपको एक चुटकी नमक और राई से उसकी नजर उतारनी चाहिए. इसके लिए नमक और राई को उसके ऊपर से सात बार घुमाकर पानी में बहा दें. ऐसा करने से नदर उतर जाएगी. 

यह भी पढ़ें - Shani Bad Effects: शनि की ये दशा राजा को भी बना देती है भिखारी, नहीं रूकते खर्चे तो करें तुरंत असर दिखाने वाले ये उपाय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर