Samudra Shastra: दांतों के बीच है गैप तो भाग्यशाली हैं आप, जानिए क्या कहते हैं शास्‍त्र

| Updated: Apr 16, 2022, 10:34 AM IST

समुद्र शास्‍त्र (Samudra Shastra) में दांतों के जरिए व्‍यक्ति का स्‍वभाव और भविष्‍य जानने के तरीके बताए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में-

डीएनए हिंदी: इंसान की खूबसूरती में दांतों का बड़ा योगदान होता है. बिना दांतों के सुंदर से सुंदर व्‍यक्ति भी आकर्षण खो देता है. यही वजह है कि लोग अपने दांतों को खूबसूरत और चमकता हुआ दिखाने के लिए कई तरह के जतन करते हैं. समुद्र शास्‍त्र (Samudra Shastra) में दांतों के जरिए व्‍यक्ति का स्‍वभाव और भविष्‍य जानने के तरीके बताए हैं. इसमें दांतों के बीच के गैप को लेकर प्रमुखता से बात की गई है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

क्या कहते हैं शास्‍त्र? 

  • दांतों के बीच गैप चेहरे की खूबसूरती में कमी कर देता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सामुद्रिक शास्त्र (Samudrika Shashtra) या समुद्र शास्‍त्र के मुताबिक, दांतों के बीच गैप का होना भाग्‍यशाली होने की निशानी है? ऐसे व्यक्ति को किस्‍मत का पूरा-पूरा साथ मिलता है. 
  • जिन लोगों के दांतों के बीच गैप होता है, वे अपने आर्थिक मसलों को बहुत समझदारी से निपटाते हैं. इसलिए वे आर्थिक तौर पर हमेशा मजबूत रहते हैं. 
  • कहा गया है कि जिन लोगों के दांतों के बीच गैप होता है, वे बहुत ज्ञानी और प्रतिभावान होते हैं. ऐसे लोग जीवन में न केवल खूब कामयाबी पाते हैं, बल्कि दूसरों की मदद करने में भी आगे रहते हैं. 
  • यदि नौकरी पेशा जातक के दांतों के बीच गैप हो तो वह अपने क्षेत्र में ऊंचा पद पाता है. 
  • दांतों में गैप होना व्‍यक्ति के हिम्‍मत न हारने का भी इशारा देता है. ऐसे लोगों की सोच खासी सकारात्‍मक होती है और वे आखिरी समय तक डटे रहते हैं. 
  • इसके अलावा दांतों के बीच गैप का होना व्‍यक्ति के खुले विचारों की ओर भी संकेत करता है. ऐसे लोग हमेशा अर्थपूर्ण बात करते हैं और लोगों को जल्‍दी माफ करने में भरोसा करते हैं. 

ये भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav 2022: आज के दिन करें ये आसान उपाय, खुशियों से भर जाएगी झोली, हो जाएंगे मालामाल!

ये भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav 2022: हनुमान जी के जन्मदिन को जयंती कहें या जन्मोत्सव, क्यों छिड़ी है बहस?

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.