डीएनए हिंदी: जिस तरह कुंडली से व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है. ठीक उसी तरह सामुद्रिक शास्त्र में मानव शरीर के अंगों के बनावट के आधार पर उसके व्यक्तित्व से लेकर भविष्य के बारें में पता लगाया जा सकता है. वैसे तो शरीर की बनावट, रंग और नेन नक्श उसके सौंदर्य को बढ़ाते है, लेकिन इन्हीं से व्यक्ति गुण, अवगुण दोष और अंदर छुपी प्रतिभाओं का पता लगाया जा सकता है. इसी तरह चौड़े माथे वाले लोगों को समुद्रिक शास्त्र में भाग्यशाली बताया गया है. ऐसे लोग बहुत ही बुद्धिमान होते हैं. आइए जानते हैं उच्चे माथे से लेकर पतले माथे वाले लोगों का व्यक्तित्व और भाग्य...
विशाल माथे वाले लोग और उनका स्वभाव
उच्चे और बड़े माथे वाले लोग बहुत सुंदर तो होते ही हैं. ये बहुत ही भाग्यवान होने के साथ ही बुद्धिमान भी होते हैं. समुद्रशास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग दीर्घायु और बहुत ही चुतर होते हैं. यह समाज में अपना एक अलग स्थान बना लेते हैं. अपने दम पर खूब नाम और पैसा कमाते हैं. वहीं बड़े माथे वाली महिलाएं आजीवन सुहागिन रहती है. ऐसे माथे वाले लोग बहुत कम बीमार पड़ते हैं. इनके पुण्य इनके काम आते हैं. इसके साथ ही अच्छे कर्म करते हैं और सदाचारी होते हैं. इन लोगों की बोल चाल और भाषण कला में महारत होती है. यह अपने विचारों के बल पर खूब सम्मान पाते हैं.
ऐसे होते छोटे माथे वाले लोग
जिन लोगों का माथा यानी ललाट छोटा और दोनों साइड की हड्डियां उभरी हुई होती है. ऐसे लोग जीवन में दुखी रहते हैं. वह बुद्धिमान और अच्छे पढ़ लिख जाने के बाद भी आर्थिक समस्याओं से जूझते रहते हैं. इनका जीवन दुखों से भरा होता है. हालांकि लाइफ पाटर्नर के मामले में ये लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. इनकी पत्नी बहुत ही सुशील और विनम्र होती है. यह इनके जीवन में सुख लाती है.
पतले माथे वाले लोग
समुद्र शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों का माथा पतला और छोटा होता है. ऐसे लोग दिल के बहुत अच्छे होते हैं. इनका दिल नम्र और भावुक होता है. यह कोई भी फैसला दिमाग से ज्यादा दिल से लेते हैं. ये स्वभाव के बहुत ही अच्छे होते हैं. लोगों से अच्छे सलीके से बात करते हैं. इनमें गुस्सा बहुत कम होता है.
आगे की तरफ होता है माथा
जिन लोगों को माथा थोड़ा आगे की तरफ निकला होता है. वह बहुत ही जिज्ञासु होते हैं. ऐसे लोग रचनात्मक होने के साथ ही अलग अलग कार्य करने में महारत पाते हैं. इन्हें नए टास्क लेना बेहद पसंद होता है. यही वजह है कि ये लोग करियर में सबसे अलग नजर आते हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.