डीएनए हिंदी: सामुद्रिक शास्त्र में जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात का जिक्र किया गया है. इसमें यह भी बताया गया है कि जब आप घर से कहीं बाहर जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको कौन सा पैर बाहर निकालाना चाहिए. आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या कहते हैं शास्त्र?
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, घर से बाहर निकलते समय सबसे पहले दायां पैर बाहर की ओर रखें. माना जाता है कि ऐसा करने से आपका हर काम बहुत अच्छे से पूरा होता है और आपको रास्ते में भी किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.
इसके अलावा आपने घर के बड़े-बुजुर्गों को भी कहते हुए सुना होगा कि किसी भी जरूरी काम के लिए घर से बाहर जाते समय अगर दायां पैर पहले बाहर रखा जाए तो व्यक्ति का पूरा दिन अच्छा जाता है. साथ ही उसका काम भी अच्छे से पूरा होता है.
ये भी पढ़ें- Vastu Dosha: क्या आप भी दूसरों से ली हुई इन चीजों का करते हैं इस्तेमाल? बुरे वक्त को दे रहे हैं दावत
घर में आती हैं खुशियां
आपने गौर किया हो तो जब नई दुल्हन को पहली बार घर में लाया जाता है तो उस समय भी सबसे पहले दायां पैर आगे रखने के लिए कहा जाता है. इस विधान के पीछे मान्यता है कि ऐसा करने से घर में खुशियां आती हैं और माहौल में पॉजिटीविटी बनी रहती है. जबकि बायां यानी उल्टा पैर पहले रखना निगेटिवटी का संकेत है. इसलिए अगर आप भी किसी शुभ काम के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो पहले अपना दायां पैर ही घर के बाहर रखें. इससे आपका हर काम बनेगा.
ये भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार-बार नजर आता है सांप? यहां जान लें मतलब
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें