Sankashti Chaturthi 2022: गणेश चौथ का त्‍योहार आज, जानिए व्रत की पूजाविधि और शुभ मुहूर्त

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 21, 2022, 10:45 AM IST

संकष्‍टी चतुर्थी पर पूरे दिन व्रत रखकर शाम के वक्‍त चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर व्रत का समापन किया जाता है.

डीएनए हिंदीः 21 जनवरी यानी आज सकट चौथ या संकष्टी चतुर्थी (Sakat Chauth Vrat 2022) का त्योहार है. हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व होता है. इस दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा अर्चना कर व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सकट चौथ का व्रत रखने से संतान निरोगी और दीर्घायु होती है. कहते हैं कि भगवान श्रीगणेश की कृपा से सभी बिगड़े काम भी बन जाते हैं.

संकष्‍टी चतुर्थी पर पूरे दिन व्रत रखकर शाम के वक्‍त चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्‍य देकर व्रत का समापन किया जाता है. आइए जानें इस व्रत की पूजाविधि और शुभ मुहूर्त के बारे में-

ये भी पढ़ें- Sakat Chauth 2022: कब है सकट चौथ का व्रत, किन नामों से जाना जाता है यह व्रत ?

संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त-

संकष्टी चतुर्थी 21 जनवरी को सुबह 8 बजकर 52 मिनट तक तृतीया तिथि रहेगी. इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी. वहीं राहुकाल 21 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. यानी पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 09 बजकर 43 मिनट से सुबह 10 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. 

ऐसे करें गणेशजी की पूजा और व्रत-

ये भी पढ़ें- इन 5 वजहों से Bhagwan Ganesh को बहुत प्रिय है बुधवार का दिन 

श्री गणेश की आरती

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥ जय…

एक दंत दयावंत चार भुजा धारी। माथे सिंदूर सोहे मूसे की सवारी ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया। बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥ जय…

हार चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा। लड्डुअन का भोग लगे संत करें सेवा ॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी। कामना को पूर्ण करो जाऊं बलिहारी॥ जय…

'सूर' श्याम शरण आए सफल कीजे सेवा। जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा। माता जाकी पार्वती पिता महादेवा॥ जय… 


 

सकट चौथ संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त