Vish Yoga: शनि-चंद्र की युति इन तीन राशियों पर पड़ेगा भारी, सेहत व व्यवसाय पर पड़ेगा बुरा असर 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 27, 2023, 01:50 PM IST

शनि-चंद्र की युति इन तीन राशियों पर पड़ेगा भारी

Saturn moon conjunction: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि और चंद्र ग्रह की युति से विष योग का निर्माण हो रहा है. जिसका सीधा असर इन तीन राशियों पर पड़ेगा

डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब ग्रहों का राशि परिवर्तन (Rashi Parivartan) होता है या उनकी स्थिति बदलती है, तो इसका सीधा असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. कुछ राशियों के लिए यह परिवर्तन शुभ होता है, वहीं कुछ राशियों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं Grah Gochar), तो कई तरह के शुभ और अशुभ योग का भी निर्माण होता है. वर्तमान में न्याय के देवता शनि देव (Shani Dev) कुंभ राशि में हैं और चंद्र देव (Chandra Dev) भी इसी राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिसके परिणाम स्वरूप शनि व चंद्र की युति हो रही है (Shani Chandra Yuti). ज्योतिष शास्त्र में विष योग (Vish Yoga) शनि और चंद्रमा की युति से बनने वाले अशुभ योगों में से एक है. ऐसे में इन राशियों को विष योग के प्रतिकूल प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है. 

कर्क राशि (Kark Rashi)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के लिए विष योग बेहद अशुभ होता है, क्योंकि यह इस राशि के जातकों की कुंडली के आठवें भाव में बनता है. ऐसे में इन लोगों को अपने स्वास्थ्य का अतिरिक्त ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही इस दौरान कोई भी नया या मांगलिक कार्य शुरू करने से बचें और किसी भी तरह के वाद-विवाद से भी बचने की कोशिश करें. इसके अलावा इन लोगों पर शनि की ढैय्या के कारण मानसिक तनाव भी हो सकता है. भगवान शिव और भगवान शनि की पूजा करने से इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें- साल 2023 में किन राशियों को नहीं परेशान करेगी शनि की साढ़े साती, क्या है उपाय

कन्या राशि (Kanya Rashi)

कन्या राशि के जातकों को अदालती मामलों में हार का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान इन लोगों को यात्रा करने से बचना चाहिए और जो पहले से यात्रा कर चुके हैं उन्हें अपने सामान के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. इसके अलावा अपना कारोबार चलाने वाले लोगों को लेन-देन में सावधानी बरतनी चाहिए. 

मीन राशि (Meen Rashi)

मीन राशि के जातकों को इस दौरान अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि विष योग आपके लिए खतरनाक हो सकता है. इससे आपके ख़र्चों में वृद्धि हो सकती है और इसके परिणामस्वरूप आपका बजट अत्यधिक बोझिल हो सकता है. इस दौरान, नए निवेश या व्यवसाय में निवेश करने से बचें क्योंकि इससे आपको हानि हो सकती है. काम में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें - नए साल में केतु का होगा बुरा प्रभाव, शुरू कर दें आज से ही ये उपाय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.