डीएनए हिंदी: सावन का पावन महीना भगवान शिव को समर्पित है, इस पवित्र महीने (Sawan 2023) में भगवान शिव की पूजा आराधना करने से भक्तों के सारे कष्ट दूर होते हैं और भगवान भोलेनाथ का (Sawan Puja Vidhi) आशीर्वाद बना रहता है. वैसे तो भगवान शिव इतने भोले हैं कि उनको सिर्फ जल चढ़ाया जाए तो भी पूजा सफल हो जाती है ओरर भगवान शिव (Lord Shiva) प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाना भी बहुत ही उत्तम माना जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं बेलपत्र के अलावा भी आप भगवान शिव पर पांच तरह के पत्ते चढ़ाए जाते हैं, जो (Sawan Shivling Puja Vidhi) भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय हैं. ऐसे में अगर आपको बेलपत्र नहीं मिलता है तो आप इन 5 चीजों से पूजा करके भी महादेव की कृपा पा सकते हैं.
शमी की पत्तियां
भगवान भोलेनाथ को शमी के पत्ते बहुत ही प्रिय हैं और इन्हें अर्पित करने से शिव जी प्रसन्न होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव के साथ भगवान गणेश को भी यह चढ़ाना चाहिए. इसके लिए एक पीतल, तांबे या कांसे के लोटे में थोड़ा सा गंगाजल, सफेद चंदन, चावल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और इसके बाद शमी का पत्ता उन्हें अर्पित कर दें.
Sawan Auspicious Dream: सावन में सपने में नजर आए ये चीजें तो समझ लें प्रसन्न हैं भोलेनाथ, बाबा की कृपा से पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं
पीपल के पत्ते
सावन में अगर भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने के लिए नहीं मिलता है तो आप पीपल के पत्ते भी चढ़ा सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आप सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के पत्ते यदि अर्पित करते हैं तो इससे भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
भांग
भगवान शिव का अभिषेक करने के साथ भांग का उपयोग भी किया जाता है. ऐसे में इसके साथ ही शिवलिंग पर भी आप भांग के पत्ते भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को भांग अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. इसलिए अगर आपको बेलपत्र न मिलें तो आप भांग अर्पित कर सकते हैं.
Vastu Tips: घर में ये गलतियां बन सकती हैं कंगाली की वजह, नहीं किया सुधार तो बना रहेगा आर्थिक संकट
दूर्वा
शास्त्रों में पूजा और धर्म कर्म के कार्यों में दूर्वा का विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, दूर्वा को अमृत के समान माना गया है और ऐसा कहा जाता है कि शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाने से व्यक्ति को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. ऐसे में अगर आप लंबी उम्र की कामना करते हैं तो भगवान शिव को दूर्वाजरूर चढ़ाएं.
धतूरा
इन सभी के अलावा भगवान शिव को धतूरा और धतूरे के पत्ते बहुत ही प्रिय हैं. अगर आपको भगवान शिव को धतूरा चढ़ाने के लिए नहीं मिलता है तो आप इसका फल भी चढ़ा सकते हैं. ऐसा करने से आपको भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा और सभी कष्ट दूर होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.