डीएनए हिंदीः भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. सावन में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई सारे काम किए जाते हैं. सावन (Sawan 2023) में कांवड़ यात्रा, सावन सोमवार व्रत, रुद्राभिषेक से भोलेनाथ को प्रसन्न कर सकते हैं. कांवड़ यात्रा का समापन हो चुका है. सावन के दो सोमवार (Sawan Somwar 2023) के व्रत भी निकल गए हैं. अब तीसरा व्रत 24 जुलाई 2023 को आने वाला है. अधिकमास के कारण सावन दो महीने का है ऐसे में यह पूरा महीना ही बहुत ही खास है. सावन का तीसरा सोमवार (Sawan Somwar 2023) भी बहुत ही खास रहने वाला है. सावन के तीसरे सोमवार (Sawan Somwar 2023) के दिन अद्भुत संयोग बन रहे हैं. तो चलिए आपको इसके बारे में और पूजा विधि का बारे में बताते हैं.
सावन के तीसरे सोमवार पर बन रहे हैं शुभ योग (Sawan Somwar 2023 Subhu Yog)
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को है. यह सोमवार सावन में अधिकमास का पहला सोमवार होगा. इस दिन तीन शुभ योग भी बन रहे हैं. ऐसे में सोमवार के व्रत का खास महत्व होगा. सावन के तीसरे सोमवार के दिन रवि योग, शिव योग और सिद्धि योग बन रहे हैं. रवि योग की शुरुआत सुबह 5ः38 पर होगी जिसका समापन रात को 10ः12 पर होगा. शिव योग प्रातःकाल से लेकर दोपहर 2ः52 तक रहेगा. वहीं सिद्धि योग का निर्माण दोपहर 2ः52 से हो रहा है जो रात को 10ः12 तक होगा.
शनिवार के दिन जपें शनिदेव के ये 10 नाम और मंत्र, दूर हो जाएगी सब परेशानी और बाधाएं
सावन सोमवार पूजा विधि (Sawan Somwar 2023 Puja Vidhi)
- सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर लें और साफ कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा करें.
- शिव मंदिर में जाकर शिव जी की पूजा करें और शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और दूध अर्पित करें.
- भगवान शिव का ध्यान करते हुए व्रत करने का संकल्प लें और इस दिन फलाहर करें. इस दिन मास-मदिरा और तामसिक भोजन का सेवन न करें.
- भगवान शिव की पूजा करने के साथ ही शिव चालीसा का पाठ करें और शिव जी की आरती करें.
- सावन सोमवार के दिन रुद्रभिषेक भी करना चाहिए. इस दिन रुजद्राभिषेक का शुभ मुहूर्त सुबह से लेकर दोपहर को 1ः42 तक है.
सावन सोमवार 2023 की लिस्ट (Sawan Somwar 2023 List)
सावन का तीसरा सोमवार: 24 जुलाई (अधिकमास)
सावन का चौथा सोमवार: 31 जुलाई (अधिकमास)
सावन का पांचवा सोमवार: 07 अगस्त (अधिकमास)
सावन का छठा सोमवार: 14 अगस्त (अधिकमास)
सावन का सातवां सोमवार: 21 अगस्त
सावन का आठवां सोमवार: 28 अगस्त
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.