Sawan Puja 2022: सावन में भगवान शिव की पूजा नहीं होगी फलित, अगर छूट गया ये काम

ऋतु सिंह | Updated:Jul 18, 2022, 01:16 PM IST

सावन में शिवजी की पूजा तभी होगी पूरी, जब करेंगे ये जरूरी काम

Monday Shiva Puja: सावन का महीना भगवान शिव की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है. इस मास में शिव की पूजा से अमोघ पुण्‍य की प्राप्ति होती है, लेकिन एक छोटी सी चूक आपको इस पुण्‍य प्राप्ति से रोक सकती है.

डीएनए हिंदी: सावन में प्रत्‍येक सोमवार को भगवान शिव का व्रत और पूजा का विशेष महत्‍व होता है लेकिन ये पूजा कुछ भूल से पूरी नहीं होती. यदि आप भी भगवान की पूजा कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना जरूरी है. 

सावन में भगवान शिव को प्रसन्‍न करने के लिए कोई कांवड़ यात्रा करता है तो कोई उनकी पसंद की चीजों से अभिषेक करता है. ऐसा करना शिवजी को प्रसन्‍न भी करता है लेकिन अगर पूजा नियम के अनुसार न की जाए तो वह फलित नहीं होती. बस कुछ बातों का आप ध्‍यान रखें तो भगवान शिव आसानी से आपकी पूजा को स्‍वीकार कर अपना आशीर्वाद दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Rules Related to Shivling : घर में शिवलिंग रखने से पहले जान लें शिवपुराण में वर्णित ये 10 नियम

भगवान शिव की पूजा से पहले जान ले ये बात

भगवान शिव की पूजा जब भी करें उनके पूरे परिवार को उसमें शामिल जरूर करें. भले ही सावन भगवान शिव को सर्पित होता है लेकिन देवी पार्वती, भगवान गणपति और कार्तिकेय की पूजा भी जरूरी होती है. इतना ही नहीं अगर आप शिव परिवार के साथ शिवजी के प्रिय नंदी की पूजा न कर तो भी पूजा स्‍वीकार नहीं होगी.   

मन में इनका भी करें ध्‍यान

इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को है कि भगवान शिव की दो नहीं बल्कि छह संतानें थी. इसका वर्णन शिव पुराण में मिलता है. कार्तिकेय और गणेश के अलावा शिव के तीसरे पुत्र भगवान अयप्पा हैं. वहीं, शिवजी की तीन पुत्रियां भी हैं, अशोक सुंदरी, ज्योनति या मां ज्वा लामुखी और देवी वासुकी या मनसा। तो शिव परिवार में इनको भी ध्‍यान करें और पूजन करें.

यह भी पढ़ें: Shivling Prasad: क्यों नहीं खाना चाहिए शिवलिंग पर चढ़ा प्रसाद, मिले तो क्‍या करें 

जानें शिवजी की  पूजा के नियम    

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 


देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sawan Shiva Aradhana Sawan Somwar Vrat Shravan Maas 2022