Sawan Somvar Vrat 2022: कब से शुरू होगा सावन का महीना? कितने सोमवार व्रत होंगे इस बार

ऋतु सिंह | Updated:Jun 23, 2022, 09:29 AM IST

Sawan Somvar Vrat 2022: कब से शुरू होगा सावन का महीना? कितने सोमवार व्रत होंगे इस बार 

Sawan Vrat 2022 Kab se hai: भगवान शिव को समर्पित सावन मास इस बार कब से है और श्रावण में कितने सोमवार व्रत होंगे, चलिए जानें.

डीएनए हिंदी :भगवान शिव का सबसे प्रिय महीना सावन को ही माना जाता है. इस माह में प्रत्येक सोमवार को व्रत करना अमोघ पुण्य की प्राप्ति कराता है. भगवान शिव के साथ इस माह में शिव परिवार की भी पूजा करनी चाहिए. इससे भक्तों के हर कष्ट दूर होते हैं और मनचाही मुराद भी पूरी होती है.

बता दें कि साल 2022 में सावन का महीना इस साल 14 जुलाई से शुरू होगा और 12 अगस्त तक रहेगा.  हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व माना गया है. हिंदू कलेंडर के अनुसार पांचवा महीना सावन का होता है.

यह भी पढ़ें: दुश्मनों से हैं परेशान तो लाल किताब ये मंत्र आएंगे काम, जानिए पूरी विधि

श्रावण मास में जरूर करना चाहिए ये काम

इस महीने शिवजी का अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. महादेव की तीन प्रिय चीजें भांग, धतूरा और बेलपत्र होता है. पूजा में अगर भगवान के ये चढ़ा दे तो उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. साथ ही जीवन में विवाह संबंधी कोई परेशानी हो तो वह भी दूर होती है। सावन में प्रत्येक सोमवार को व्रत करने से असीम सुख और शांति की प्राप्ति होती है.

पूजन विधि

  1. सावन में प्रत्येक दिन सूर्योदय से पहले जागें और स्नान कर शिवलिंग पर दूध चढ़ाकर महादेव के व्रत का संकल्प लें.
  2. सुबह-शाम भगवान शिव की प्रार्थना करें.
  3. पूजा के लिए तिल के तेल का दीया जलाए  और भगवान शिव को सफेद या धतूरे का पुष्प अर्पित करें.
  4. शिव मंत्र का जाप या शव चालिसा का जाप करते हुए शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल और बेल की पत्तियां चढ़ाएं.
  5. व्रत के दौरान सावन व्रत कथा का पाठ जरूर करें.

 

यह भी पढ़ें: Shani Dev Gochar: जुलाई में शनिदेव मकर राशि में करेंगे गोचर, 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन

जानिए कब होगा पहला सावन सोमवार का व्रत

इस बार सावन के 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे. सावन के सोमवार का पहला व्रत 18 जुलाई को होगा. दूसरा सोमवार व्रत 25 जुलाई, तीसरा 1 अगस्त और चौथा 8 अगस्त को है. सावन के हर सोमवार में बेल पत्र से भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा की जाती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

sawan 2022 kanwar yatra