Sawan 2023: सावन के महीने में भूलकर भी न पहनें इन 3 रंगों के कपड़े, नाराज हो जाएंगे महादेव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 04, 2023, 08:38 AM IST

सावन के महीने में भूलकर भी न पहनें इन 3 रंगों के कपड़े, नाराज हो जाएंगे महादेव

Sawan Maah Ke Niyam: सावन के महीने में भूलकर भी इन 3 रंगों के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. यहां जानिए कौन सा रंग पहनना माना जाता है शुभ...

डीएनए हिंदीः सावन का महीना भगवान शिव को (Sawan 2023) समर्पित है, कहा जाता है कि अगर सावन के महीने में भगवान शिव प्रसन्न हो जाएं तो भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है. इसलिए भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन के महीने में विशेष पूजा अर्चना करते हैं. सावन के महीने में कुछ चीजों को करना वर्जित है. इस पावन महीने (Sawan Rules 2023) में पहने जाने वाले कपड़ों को लेकर भी कई तरह की मनाही होती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ रंगों के बारे में बताने वाले हैं, जिस रंग के कपड़े सावन के महीने में नहीं पहनने चाहिए. इससे भगवान शिव नाराज हो सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वे रंग...

हरे रंग के कपड़े पहनें

सावन के महीने में पूजा के कई सारे नियम होते है, ऐसे में अगर आप इनमें गलती करते है तो भगवान शिव आपसे नाराज हो सकते हैं. शास्त्रों के मुताबिक लाल रंग को किसी भी पूजा में पहनना शुभ माना जाता है और सावन के महीने मे हरे रंग का खास महत्व होता है. इसलिए इस पावन महीने में सारे रंगों को किनारे करके हरे और लाल रंग को अपनी प्राथमिकता जरूर रखें. 

सपने में मरे हुए लोगों का दिखना देता है कई संकेत, जानें इन सपनों का अर्थ, शुभ या अशुभ

न पहनें इस रंग के कपड़े 

सावन के महीने में कभी भी काला, खाकी, और भूरे रंग के कपड़े न पहनें, अगर आप इन रंगों के कपड़े पहन कर पूजा करते हैं तो भगवान शिव आपसे नाराज हो सकते हैं और आपको पूजा का फल नहीं मिलेगा. ऐसे में ध्यान रखें कि जब भी पूजा के लिए जाएं तो इन तीन रंगों के कपड़ों को पूरी तरह से नकारें.

जुलाई में जन्मे लोगों में होती हैं कई खासियत, जानें करियर से लेकर लव लाइफ तक सबकुछ

क्यों माना जाता है अशुभ 

सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा में काले रंग को इसलिए अशुभ माना जाता है क्योंकि उन्हें काला रंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है. इस रंग को देखते ही शिव जी क्रोधित हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भगवान शिव के प्रकोप से बचना चाहते हैं या फिर उनकी कृपा पाना चाहते हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पूजा करते समय काला, खाकी, और भूरे कपड़े बिल्कुल न पहनें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.