Sawan Month: सावन के इस पावन माह में भूलकर भी ना करें ये कुछ काम, भोलेनाथ हो सकते हैं नाराज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 04, 2022, 05:25 PM IST

Lord Bholenath हो जाएंगे आपसे नाराज अगर आपने गलती से भी कर लिए ये काम, सावन के महीने में इन बातों का रखें खास ख्याल

डीएनए हिंदी: सावन का महीना शिव भक्तों को लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण है. हिंदू पंचांग के अनुसार सावन का महीना (Sawan Month 2022) 14 जुलाई से शुरू होकर 12 अगस्त तक चलने वाला है. इस महीने में भगवान भोलेनाथ (Lord Bholenath) के भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए खूब पूजा पाठ करते हैं और सोमवार के व्रत भी रखते हैं. जगह-जगह पर रुद्राभिषेक किया जाता है.

कुंवारी कन्याएं अच्छा पति प्राप्त करने के लिए शिव जी की पूजा करती हैं और 16 सोमवार का व्रत भी रखती हैं.ऐसे पवित्र महीने में कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे भोलेनाथ नाराज हो जाएं या फिर आप पर उनकी कृपा में कोई कमी आए.ये हैं वो काम जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए

यह भी पढ़ें- कांवड़ यात्रा का महत्व जानिए और इसके पीछे की पौराणिक कहानी भी


भूलकर भी न करें ये काम (Do not do this work in the month of Sawan)

तेल: सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं को तेल नहीं लगाना चाहिए. इससे भगवान भोलेनाथ नाराज हो जाते हैं. तेल और तिल का दान करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है. सावन महीने में तेल का प्रयोग न करें.

तामसिक भोजन: सावन के महीने में मांस, मछली, मदिरा, सिगरेट या किसी भी तरह के तामसिक पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए.इससे भगवान भोलेनाथ रुष्ट हो जाते हैं और उनका प्रकोप झेलना पड़ता है.शारीरिक स्वास्थ्य और नेगेटिव थॉट्स के लिए इन चीजों की परहेज करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- राजस्थानी मिठाई घेवर के बारे में जानिए सब कुछ, क्यों है सावन और तीज में इस मिठाई का खास महत्व

निद्रा: ऐसी मान्यता है कि सावन मास में दिन में सोने से भगवान भोलेनाथ रुष्ट हो जाते हैं. इसलिए भक्ति के इस महीने में भगवान भोलेनाथ की आराधना करें. उनकी पूजा करें. ऊं नमः शिवाय मंत्र का जाप करें लेकिन दिन के समय सोए नहीं.

अपवित्रता: यह महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए इस महीने में अपवित्रता का कोई काम नहीं करना चाहिए. आपके विचारों का शुद्धिकरण भी जरूरी है.

 
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.