डीएनए हिंदी: Sawan 2022 में आने वाले शभी सोमवार (Sawan Monday) ही महत्वपूर्ण होते हैं. सावन 2022 का एक सोमवार चला गया और दूसरा सोमवार 25 जुलाई (Sawan Second Monday)को है. यह सोमवार काफी अहम माना जा रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन बहुत ही अच्छे संयोग बन रहे हैं और पूजा का मुहूर्त (Auspicious date and Time) भी बहुत ही शुभ है. इस दिन व्रत रखने से मां पार्वती और शिवजी भक्तों की मनोकामना पूरी करेंगी.
सावन का दूसरा सोमवार कब है (Sawan Second Monday)
पंचांग के अनुसार सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई 2022 को है.इस दिन श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. इस दिन विशेष बात ये है कि इस दिन कामिका एकादशी व्रत (Kamika Ekadashi Fast) का पालन भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कांवड़ में जल भरने से पहले ध्यान रखें इन बातों का
नक्षत्र (Nakshatra)
सावन के दूसरे सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र रहेगा.इस दिन ध्रुव नाम का योग बना हुआ है. इस दिन सूर्योदय प्रात 5 बजकर 38 मिनट पर होगा, वहीं सूर्यास्त शाम 7 बजकर 16 मिनट पर होगा. इस दिन चंद्रमा वृषभ राशि में प्रात 11 बजकर 33 मिनट तक रहेगा इसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेगा.
क्या होगा लाभ (Second Monday Benefits)
इस दिन पूजा और व्रत करने से आपके सभी दूख खत्म हो जाएंगे और कष्टों से मुक्ति मिलेगी. शिव सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करेंगे
सावन दूसरे सोमवार को बन रहे हैं शुभ योग (Sawan 2022 Panchang In Hindi)
ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: 04:16 से 04:57 तक
प्रातः सन्ध्या- प्रात: 04:36 से 05:38 तक
अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12:00 से 12:55 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:44 से 03:38 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:03 से 07:27 तक
सायाह्न सन्ध्या- शाम 07:17 से 08:19 तक
अमृत काल- दोपहर 03:10 से 04:58 तक
निशिता मुहूर्त- प्रात: 12:07 से 12:49 तक (26 जुलाई 2022)
सर्वार्थ सिद्धि योग- प्रात: 05:38 से 01:06 तक (26 जुलाई 2022)
अमृत सिद्धि योग- प्रात: 05:38 से 01:06 तक (26 जुलाई 2022)
Sawan Shivratri 2022: सावन शिवरात्रि के दिन बन रहे हैं अद्भुत संयोग, मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.