डीएनए हिंदी: सावन का महीना (Sawan 2022) अपने आप में बहुत ही पावन और फलदायी है. सावन के सोमवार को व्रत और शिव की (Lord Shiva Puja) पूजा करने से आपको मन इच्छा फल मिलता है और मंगलवार को मंगला गौरी (Mangla Gauri Vrat) की पूजा होती है. सावन के हर दिन कोई ना कोई भगवान की पूजा की जाती है लेकिन शनिवार का दिन बेहद ही खास है. इस दिन तीन देवताओं की पूजा होती है. तीनों देवताओं ( Three God) की पूजा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और सभी समस्याओं का समाधान होता है. जानते हैं इसके बारे में सब कुछ
शिवजी और शनि देव की करें पूजा
कहा जाता है कि भगवान शिव शनिदेव के गुरु हैं बल्कि भोलेनाथ ने ही शनिदेव को न्यायाधीश का पद दिया था. जिसके फलस्वरूप शनि देव मनुष्यों को कर्मों के अनुसार फल देते हैं. इसलिए सावन के महीने में जो भी भगवान शिव की पूजा करते हैं वे शनिदेव की भी उपासना करते हैं. उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके अलावा भगवान शिव के अन्य अवतार पिप्पलाद, भैरव तथा रुद्रावतार हनुमान जी की पूजा भी शनि के प्रकोप से हमारी रक्षा करते हैं.
यह भी पढ़ें- भगवान शिव ने श्रीराम के लिए गाया था गाना, जानिए कौन सा राग था और क्या है इसके पीछे की कहानी
शनि देव को करें प्रसन्न
शनिवार के दिन शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा करनी चाहिए. शनि देव की पूजा करने से आपके जीवन में सुख और शांति आती है. इस दिन शनि देव का पाठ करें और उनके आगे दीया जलाएं.शनि देव को तेल चढ़ाएं और उनका पाठ करें
यह भी पढ़ें- धर्म से जुड़ी तमाम खबरें, आने वाले त्यौहारों के बारे में जानिए यहां
नृसिंह जी की पूजा
पुराण के अनुसार सावन के शनिवार को भगवान नृसिंह की पूजा विशेषकर करनी चाहिए. इस दिन आपको सुबह तिल का उबटन लगाकर नहाना चाहिए, फिर विधिवत भगवान नृसिंह की पूजा करने के बाद उड़द की दाल से बनी खिचड़ी का भोग लगाना चाहिए. इसके बाद ब्राह्मणों को भी प्रसाद का भोजन करवा कर दक्षिणा देनी चाहिए. ऐसा करने से भगवान नृसिंह प्रसन्न होकर अपने भक्त को समस्त सुख पाने का आशीर्वाद देते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.े