Sawan Somwar 2023: भोलेनाथ की कृपा के लिए सावन के सोमवार को करें इन मंत्रों का जाप, पूरी होगी हर मनोकामना

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jul 06, 2023, 03:33 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sawan 2023: सावन में सोमवार के दिन व्रत और पूजा करने से विशेष लाभ मिलते हैं. सावन सोमवार के दिन सुख-समृद्धि और खुशियों की कामना पूर्ति के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए.

डीएनए हिंदीः भगवान शिव की पूजा (Bhagwan Shiv Puja) के लिए सप्ताह में सोमवार (Somwar Puja) का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. इस दिन शिव जी की पूजा करने से भोलेनाथ के आशीर्वाद से आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अब 4 जुलाई 2023 से सावन महीने (Sawan Month 2023) की शुरुआत हो चुकी है. सावन में सोमवार के दिन व्रत (Sawan Somwar Vrat 2023) और पूजा करने से विशेष लाभ मिलते हैं. सावन (Sawan Month 2023) के सोमवार के दिन सुख-समृद्धि और खुशियों की कामना पूर्ति के लिए इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. सावन के सोमवार (Sawan Somwar Vrat 2023) के दिन ऐसा करने से आपकी पैसों से जुड़ी समस्या भी दूर हो जाएगी.

सावन में इन मंत्रों का करें जाप (Sawan Month 2023)

- 'ॐ अघोरेभ्यो अथघोरेभ्यो, घोर घोर तरेभ्यः सर्वेभ्यो सर्व शर्वेभ्यो, नमस्ते अस्तु रूद्ररूपेभ्यः’ धन प्राप्ति और वैभव के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए.
- 'ॐ शं शंकराय भवोद्भवाय शं ॐ नमः’ मंत्र का जाप करने से शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है. इस मंत्र का 51 बार जाप करना चाहिए.
- "ॐ नमः शिवाय" दिमाग शांत रखने और जीवनसाथी के  अच्छे रिश्ते बनाए रखने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

पूजा के दौरान इन चीजों को भूलकर भी न रखें नीचे, मां लक्ष्मी की नाराजगी बना देगी कंगाल

- ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से अकाल मृत्यु से बचाव होता है.
- 'ॐ नमो भगवते रुद्राय नमः' भगवान शिव के इस मंत्र का जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मंत्र को रुद्र मंत्र कहते हैं.
- 'ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्' शिव गायत्री मंत्र का जाप करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. इस मंत्र का जाप 21 बार करना चाहिए.
- शिव नामावली मंत्र के लाभ
श्री शिवाय नम:
श्री शंकराय नम:
श्री महेश्वराय नम:
श्री सांबसदाशिवाय नम:
श्री रुद्राय नम:
ओम पार्वतीपतये नम:
ओम नमो नीलकण्ठाय नम:
भगवान शिव की पूजा में शिव जी के नामावली मंत्र का जाप करने से लाभ मिलते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.