डीएनए हिंदी: (Sawan Somwar Ke Upay) सावन की शुरुआत के बाद 10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने पर सभी कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं. सावन के सोमवार छोटे से उपाय से ही भगवान बाधाओं को दूर कर सफलता के रास्ते खोल देते हैं. अगर आप भी जीवन में आ रहे कष्ट और बाधाओं से परेशान हैं तो इन उपायों को कर सकते हैं. आइए जानते हैं.
-सावन के पहले सोमवार से ही इस उपाय को शुरू कर दें. इसके लिए सबसे पहले स्नान करने क बाद भगवान शिवजी का ध्यान करें. भगवान की पूजा अर्चना को करने के साथ ही चावल के चार दाने चढ़ाएं. साथ ही अपनी इच्छा महादेव को बताएं. ध्यान रखें कि यह चावल खंडित यानी टूटे हुए न हो.
-सावन के सोमवार को गन्ने के रस लेकर मंदिर में जाएं. यहां शिवलिंग पर गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें. इस दौरान मन से भगवान का ध्यान करें और अपनी मनोकामना बताएं. ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित फल प्रदान करते हैं.
-सावन के सोमवार में भगवान शिव पर आंकड़े के फूल, बेर, धतूरा, बेलपत्र और एक फल जरूर चढ़ाएं. इसके बाद भगवान शिव का ध्यान करें. इसे महादेव प्रसन्न होते हैं और विशेष कृपा करते हैं.
-सावन के सोमवार को भगवान शिव की कृपा पाने के लिए अपनी क्षमता अनुसार सफेद रंगों की चीजों को किसी गरीब को दान दें. इनमें चावल, आटा, दूध या फिर दही भी शामिल कर सकते हैं.
-सावन के सोमवार को सुबह उठकर स्नान करने के साथ ही शिवजी के मंदिर या फिर घर पर ही महादेव का ध्यान करें.'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जाप करते रहें. इसे शिवजी मनचाहा वरदान देते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.