आज विनायक चतुर्थी पर बन रहा है रवि योग, इस विधि से करें गणेश पूजन

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jul 21, 2023, 06:35 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sawan Vinayak Chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की विधि विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कार्य सफल होते हैं.

डीएनए हिंदीः हिंदू पंचांग के अनुसार सभी महीने में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023) के रूप में मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है. अब सावन में विनायक चतुर्थी (Sawan Vinayak Chaturthi 2023) आने वाली है. विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023) पर भगवान गणेश जी (Ganesh Ji) की पूजा करने का विशेष महत्व होता है. भगवान गणेश जी की पूजा करने से भक्तों के सभी कार्य सफल होते हैं. तो चलिए आपको सावन महीने की विनायक चतुर्थी (Sawan Vinayak Chaturthi 2023) तिथि, पूजा विधि और महत्व के बारे में बताते हैं.

विनायक चतुर्थी व्रत 2023 डेट (Sawan Vinayak Chaturthi 2023 Date)
सावन में शुक्ल पक्ष चतुर्थी की शुरुआत 21 जुलाई 2023 को सुबह 6ः58 पर हो रही है. जिसका समापन अगले दिन 22 जुलाई 2023 को सुबह 9ः26 पर होगा. उदयतिथि को महत्व देते हुए विनायक चतुर्थी तिथि का व्रत 21 जुलाई को रखा जाएगा. विनायक चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त सुबह 11ः05 से 1ः05 तक रहेगा. इस मुहूर्त में लाभ-उन्नति और अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त भी है.

 

हाथ में इस एक रेखा के होने से बन सकते हैं धनवान, करियर में सफलता और मिलता है खूब पैसा

सावन विनायक चतुर्थी पर खास संयोग (Sawan Vinayak Chaturthi 2023 Shubh Yog)
विनायक चतुर्थी पर रवि योग बन रहा है. विनायक चतुर्थी पर 21 जुलाई को दोपहर 01 से 58 तक रवि योग है. रवि योग 22 जुलाई को सुबह 5ः37 तक रहेगा. रवि योग को बहुत ही शुभ माना जाता है. इस योग में कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. विनायक चतुर्थी पर भद्रा भी लग रही है. भद्रा का साया 21 जुलाई को रात 8ः12 से अगले दिन सुबह 5ः37 तक रहेगा. भद्रा का वास पृथ्वी पर होगा.

विनायक चतुर्थी गणेश पूजा विधि (Sawan Vinayak Chaturthi 2023 Puja Vidhi)
- विनायक चतुर्थी पर सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर लेना चाहिए. स्नान आदि से निवृत होने के बाद लाल कपड़े पहन लें.
- स्नान के बाद हाथ में अक्षत लेकर भगवान गणेश जी का ध्यान करते हुए विनायक चतुर्थी व्रत के संकल्प ले.
- भगवान गणेश जी की पूजा मध्यकाल में की जाती है. दोपहर के समय भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करें और पूजा करें.
- भगवान गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और माथे पर सिंदूर लगाएं. भगवान गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करें.
- गणेश जी की पूजा में नीचे लिखे मंत्र का उच्चारण करें.
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

सावन विनायक चतुर्थी 2023 महत्व Sawan Vinayak Chaturthi 2023 Importance)
शास्त्रों में सावन माह की विनायक चतुर्थी का विशेष महत्व बताया गया है. गणेश चतुर्थी में पूरे विधि विधान से पूजा करने से भगवान गणेश जी की कृपा से जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.