September 2024 Festival List: गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज से लेकर पितृ पक्ष तक सितंबर में पड़ेंगे कई व्रत-त्योहार, यहां देखें लिस्ट

Aman Maheshwari | Updated:Aug 31, 2024, 06:55 AM IST

September Festival List

September 2024 Festival List: सितंबर का महीना व्रत-त्योहार की दृष्टि से बहुत ही खास रहने वाला है. इस महीने गणेश उत्सव मनाया जाएगा. चलिए इस महीने के अन्य त्योहार के बारे में जानते हैं.

September 2024 Festival Calendar: अग्रेजी कैलेंडर का नौवां महीना सितंबर शुरू हो रहा है. सितंबर का महीना व्रत-त्योहार के लिहाज से बहुत ही खास रहने वाला है. इस महीने कई महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार (September 2024 Festival) आ रहे हैं. सितंबर महीने में हिंदू पंचांग के भाद्रपद और आश्विन माह (Bhadrapada And Ashwin Month) होंगे. इस महीने हरितालिका तीज, गणेश चतुर्थी, पितृ पक्ष, राधा अष्टमी, ओणम आदि पर्व (Vrat Tyohar List) पड़ेंगे. चलिए सितंबर के खास त्योहार और इनकी तारीख जानते हैं.

सितंबर महीने के व्रत त्योहार की लिस्ट (September 2024 Vrat Tyohar List)
मासिक शिवरात्रि, 1 सितंबर 2024, सोमवार
भाद्रपद अमावस्या, 2 सितंबर 2024, मंगलवार
हरतालिका तीज, 6 सितंबर 2024, शुक्रवार
गणेश चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, 7 सितंबर 2024, शनिवार
ऋषि पंचमी, 8 सितंबर 2024, रविवार
स्कन्द षष्ठी, 9 सितंबर 2024, सोमवार


मां लक्ष्मी की बेहद प्रिय हैं ये 5 चीज, मंदिर में रखते ही पैसों से भर जाती है जेब, खूब होती है तरक्की


राधा अष्टमी, 11 सितंबर 2024, बुधवार
परिवर्तिनी एकादशी, 14 सितंबर 2024, शनिवार
ओणम, 15 सितंबर 2024, रविवार
विश्वकर्मा पूजा, कन्या संक्रांति, अनंत चतुर्दशी, 17 सितंबर 2024, मंगलवार
प्रतिपदा श्राद्ध, पितृ पक्ष आरंभ, पूर्णिमा स्नान दान, 18 सितंबर 2024, बुधवार
श्राद्ध, तर्पण, पिंडदान आरंभ, 19 सितंबर 2024, गुरुवार

संकष्टी चतुर्थी, 21 सितंबर 2024, शनिवार
कालाअष्टमी, 24 सितंबर 2024, मंगलवार
जितिया व्रत, 25 सितंबर, बुधवार
इंदिरा एकादशी, 28 सितंबर, शनिवार
प्रदोष व्रत, 29 सितंबर, रविवार
मासिक शिवरात्रि, त्रयोदशी,  30 सितंबर, सोमवार

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

September Festival List Festival Calendar 2024 September Festival Calendar Dharma News