Shaadi Muhurat 2022: अप्रैल से दिसंबर तक खूब बजेगी शहनाई, ये हैं शुभ मुहूर्त

| Updated: Apr 13, 2022, 11:38 AM IST

चैत्र मास की पूर्णिमा यानी 17 अप्रैल 2022 से शादियों के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत होने जा रही है और यह 8 जुलाई तक रहेगी. 

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में हर शुभ काम करने से पहले मुहूर्त देखा जाता है. शादी, मुंडन से लेकर जनेऊ, ग्रह-प्रवेश तक हर काम ग्रह-नक्षत्रों के संयोग से बने शुभ योग में ही किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, चैत्र माह की पूर्णिमा के बाद देश में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा. आइए जानते हैं 2022 में होने वाली शादियों के लिए क्या रहेंगे शुभ मुहूर्त.

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, चैत्र मास की पूर्णिमा यानी 17 अप्रैल 2022 से शादियों के लिए शुभ मुहूर्त की शुरुआत होने जा रही है और यह 8 जुलाई तक रहेगी. 

अप्रैल में कब बन रहे हैं शुभ योग?
पंचांग के मुताबिक, अप्रैल में 17 तारीख से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. इसके बाद 19, 21, 22, 23 और 28 तारीख शादी के लिए शुभ हैं.

मई के शुभ मुहूर्त
मई 2022 में कुल 13 शुभ मुहूर्त हैं. ये 2, 3, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 20, 25, 26 और 31 तारीख को है. 

ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2022: आज से चमक उठेंगे इन राशियों के सितारे, बनेंगे रुके हुए काम

जून में शादी के शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक, जून में शादी के लिए सिर्फ 9 मुहूर्त हैं, ये 6, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 21 और 22 मई को है. 

जुलाई माह में शादी के मुहूर्त
जुलाई माह में शादी के लिए सिर्फ 4 मुहूर्त हैं जो 3, 5, 6 और 8 जुलाई को है. 

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, कोई गिफ्ट भी दे तो कर दें मना

नवंबर में शादी के शुभ मुहूर्त
नवंबर माह में कुल 4 दिन विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं. ये 21, 24, 25 और 27 तारीख को है. 

दिसंबर में शादी के शुभ मुहूर्त
दिसंबर माह में शादी के लिए कुल 5 शुभ योग बन रहे हैं जो 2, 7, 8, 9 और 14 दिसंबर को है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें