Shaligram Shila: धन-धान्य के लिए करें शालिग्राम की पूजा, मनचाहे जीवनसाथी की पूरी होगी कामनाएं

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 08, 2023, 11:56 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Shaligram Shila: शालिग्राम शिला में भगवान विष्णु का वास होता है. शालिग्राम शिला 33 प्रकार की होती है जिनमें से 24 को भगवान विष्णु से जोड़ा जाता है.

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में शिलाओं का पूजन किया जाता है शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) को भी हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व दिया जाता है. शास्त्रों के अनुसार, शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) में भगवान विष्णु का वास होता है. शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) 33 प्रकार की होती है जिनमें से 24 को भगवान विष्णु के अवतारों से जोड़ा जाता है. यहीं कारण है कि शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) को पूजनीय माना जाता है. हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम की मूर्ति निर्माण के लिए नेपाल से शालिग्राम शिला (Shaligram Shila) भारत लाई गई हैं. यह पत्थर करीब 6 हजार साल से भी ज्यादा पुराने हैं. शालिग्राम (Shaligram Shila) को पुराने समय से ही पवित्र माना जाता है. इसे आस्था के साथ घर में स्थापित करने से कई लाभ (Shaligram Shila Benefits) होते हैं. आज हम आपको इसे स्थापित करने से होने वाले लाभों (Shaligram Shila Benefits) के बारे में बताने वाले हैं. 

वास्तु दोष को दूर करती है शालिग्राम शिला (Shaligram Shila For Remove Vastu Dosh)
अगर आप वास्तु दोषों से परेशान हैं तो आपको शालिग्राम शिला को घर में स्थापित करना चाहिए. ऐसा करने से सभी वास्तु दोषों दूर हो जाते हैं. शालिग्राम की पूजा करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती है.

यह भी पढ़ें - Shaligram Shila: शालिग्राम नहीं देव शिला है अयोध्या पहुंचा पत्थर, वैज्ञानिकों का दावा- लोहे के औजार से नहीं कटेगी शिला

शादी और दांपत्य जीवन के लिए स्थापित करें शालिग्राम शिला (Shaligram Shila Benefits)
वैवाहिक जीवन में यदि परेशानियां आ रही है तो आपको इनसे निजात पाने के लिए शालिग्राम शिला को घर में स्थापित करना चाहिए. दांपत्य जीवन में कलह को दूर करने के लिए तुलसी की जड़ में शालिग्राम की पूजा करनी चाहिए. तुलसी का शालिग्राम से विवाह कराने पर विवाह के योग भी बनते हैं और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. 

धनलाभ के लिए शालिग्राम शिला (Shaligram Shila For Money Benefits)
शालिग्राम शिला में भगवान विष्णु का अवतार होता है शालिग्राम की पूजा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. लक्ष्मी मां के प्रसन्न होने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और गरीबी दूर होती है. शालिग्राम घर में स्थापित करने से धनलाभ होता है.

शालिग्राम शिला पूजा विधि और लाभ (Shaligram Shila Puja Vidhi or Labh)
शालिग्राम की पूजा के लिए पूजा स्थान पर पीले रंग का कपड़ा बिछाकर चांदी की प्लेट अगर न हो तो स्टील की प्लेट का प्रयोग कर सकते हैं. प्लेट में शालिग्राम रखकर पंचामृत से स्नान कराएं. शालिग्राम पर फल, फूल अर्पित करें साथ ही चंदन का लेप लगाएं और तुलसी का पत्ता चढ़ाएं. भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए धूप जलाएं और हल्दी की माला चढ़ाएं. 

यह भी पढ़ें - Ujjain के Mahakal Mandir में महाशिवरात्रि से पहले मनेगी " शिव नवरात्रि", बदलेगा मंदिर के भोग-आरती का समय भी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shaligram Shila Shaligram Shila Benefits Shaligram Shila Puja Shaligram Shila Puja Vidhi