Shami Plant: शमी पौधे के पूजन से खुलते हैं तरक्की के मार्ग, जानें घर में लगाने के अनेकों फायदे

Aman Maheshwari | Updated:Apr 22, 2023, 03:09 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Shami Plant: शमी का पौधा भगवान शिव और शनि दोनों को ही प्रिय होता है. भगवान शिव को शमी की पत्तियों को चढ़ाने से सभी समस्याओं का निदान हो जाता है.

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की तरह कई पेड़-पौधों का भी बहुत ही अधिक महत्व होता है. तुलसी, पीपल, बरगद शमी आदि पौधों का धार्मिक रूप से विशेष महत्व है. शमी के पौधे (Shami Plant Benefits) के पूजन से कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. शमी का पौधा भगवान शिव और शनि दोनों को ही प्रिय (Shami Plant Benefits) होता है. भगवान शिव को शमी (Shami Plant Benefits) की पत्तियों को चढ़ाने से सभी समस्याओं का निदान हो जाता है. शनिवार को शमी की पूजा (Shami Plant Benefits) करने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. तो चलिए शमी के पौधे के लाभ और इसके कृपा प्राप्त करने के उपाय (Shami Plant Benefits) के बारे में जानते हैं.

शमी के पौधे से होते हैं कई लाभ (Shami Plant Benefits)

इस दिशा में शमी लगाने से होता है लाभ
शमी का पौधा घर की दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए. ऐसे में इस पौधे से घर में नकारात्मकता का वास होता है. हालांकि छत पर लगाने के लिए इसे दक्षिण दिशा शुभ होती है. वहीं घर के अंदर इसे पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: गलत दिशा में रखा डस्टबिन बनता है आर्थिक तंगी की वजह, यहां रखने से मिलते हैं शुभ परिणाम

कब लगाना शुभ होता है शमी का पौधा
शमी का पौधा शनिवार के दिन लगाना शुभ होता है. शनिवार को घर में शमी का पौधा लगाने से जातक को सभी शनि दोषों से मुक्ति मिल जाती है. 

पूजन से होते हैं फायदे
शमी का पौधा शिव और शनि दोनों को ही बहुत प्रिय होता है. शनिवार के दिन शमी के समक्ष दीपक जलाना चाहिए. वहीं सोमवार के दिन शमी के पत्तों को भगवान शिव को अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से सभी दोषों से मुक्ति मिलती है.

प्रभु श्रीराम के हवन का साक्षी बना था शमी का पौधा
रामायण काल में प्रभु श्रीराम ने लंका पर विजय हासिल करने से पहले हवन किया था. शमी का पौधा इस हवन का साक्षी बना था.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Shami Plant Benefits Shami Plant vastu tips of shami plant Shami Plant For Shani Dosh Sade Sati Dhaiya