डीएनए हिंदी: (Numerology 8) ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंकशास्त्र में व्यक्ति की जन्म तरीख देखकर उसके गुण, स्वभाव और व्यक्तित्व से लेकर भविष्य तक का अनुमान लगाया जा सकता है, जिस तरह से कुल 12 राशियां होती है. ठीक उसी तरह अंक ज्योतिष में कुल 9 मूलांक होते हैं. महीने के किसी भी तारीख में जन्में लोग 1 से 9 मूलांक में से किसी एक के होते हैं. हर मूलांक के लोगों का स्वभाव से लेकर उनका भविष्य, ग्रह स्वामी अलग होता है. आज हम बात करने जा रहे हैं. उस मूलांक के लोगों के बारें में जिनके स्वामी न्याय के देवता शनिदेव हैं. इस मूलांक के लोगों पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है. आइए जानते कौन से मूलांक के स्वामी है शनिदेव और किस तारीख में जन्में लोगों पर उनकी कृपा बनी रहती है.
जन्म की तारीख से ऐसे निकाले मूलांक
अगर आपको अपना मूलांक नहीं पता है तो इसे बड़े ही आसानी से निकाला जा सकता है. अगर जन्म की तारीख एक डिजीट यानी 1 से 9 तक है तो आपका मूलांक 1 से 9 तक हो सकता है. अगर डबल डिजीट में जन्म तारीख है जैसे 26 तब 2 और 6 को जोड़ दें. इसके जोड़ से आने वाला नंबर आपका मूलांक होता है. वहीं जब आप अपनी जन्म की तारीख, महीना और साल को जोड़ते हैं. तब जो संख्या आती है उसे भाग्यांक कहा जाता है. आज हम आपको मूलांक 8 के बारे में बताने जा रहे हैं. मूलांक 8 के स्वामी शनिदेव हैं. मूलांक 8 किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख में जन्में लोगों का होता है. यह शनिदेव के प्रिय होते हैं. इन्हें शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
ऊर्जा और आत्मविश्वास से रहते हैं भरे
मूलांक 8 के लोग हमेशा ऊर्जा और आत्मविश्वास से भरे रहते हैं. यह अपनी बातों को आसानी से साझा नहीं करते. यह अपने बनाये लक्ष्यों को पाने क लिए दिन रात एक कर देते हैं. चुनौतियों को डटकर सामना करते हैं. यह अपने दिल की बात जल्दी से किसी से साझा नहीं करते हैं. यह थोड़े दयालु होते हैं. इन पर न्याय के देवता शनि देव की कृपा होती है.
कम होती है काम की रफ्तार
किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख में जन्में लोगों का मूलांक 8 होता है. यह मेहनती तो होते हैं, लेकिन इनके काम करने की रफ्तार कम होती है. यह अपनी बातों को किसी के भी सामने स्पष्ट रूप से रखते हैं. यह घुमने के शौकीन होते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार, इस मूलांक के लोगों पर शनिदेव की विशेष कृपा होती है. इन्हें जीवन में शनि के कू प्रभावों का सामना नहीं करना पड़ता है.
नौकरी से लेकर व्यापार में मिलती है सफलता
मूलांक 8 वाले लोग धैर्यवान होते हैं इनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहती है. नौकरी या व्यापार में इन लोगों को थोड़ा देर ही सही, लेकिन सफलता जरूर प्राप्त होती है. यह धन से जुड़े फैसले बहुत ही सोच समझकर लेते हैं. इनके पास जीवन में धन की अधिकता होती है. कभी भी पैसों के लिए मोहताज नहीं होना पड़ता. इन्हें व्यर्थ की चीजों पर खर्च करना पसंद नहीं होता. यह अपने काम आसानी से बना ले जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.