शनि की चाल में होने वाला है परिवर्तन, शनिदेव की कृपा से नोटों में खेलेंगे इन 4 राशियों के लोग

Written By Aman Maheshwari | Updated: Aug 25, 2023, 12:14 PM IST

Shani Dev Margi 2023

Shani Dev Margi 2023: शनि देव कुंभ राशि में वक्री चाल चल रहे हैं जो 4 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे. शनि के सीधी चाल चलने से 4 राशियों को लाभ होगा.

डीएनए हिंदीः धर्म शास्त्र में शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, शनिदेव लोगों को उनके कर्मों के अनुसार शुभ-अशुभ फल देते हैं. शनि देव के उचित स्थान पर होने से व्यक्ति का जीवन राजा की तरह होता है जबकि शनि दोष के कारण व्यक्ति को अशुभ परिणाम (Shani Effects On Zodiac Signs) झेलने पड़ते हैं. अभी शनि देव कुंभ राशि में वक्री चाल चल रहे हैं जो 4 नवंबर को मार्गी (Shani Dev Margi) हो जाएंगे. शनि के मार्गी (Shani Dev Margi 2023) होते ही 4 राशि के जातकों को बहुत अधिक लाभ होगा. आइये जानते हैं शनि की चाल में परिवर्तन से किन लोगों को लाभ मिलेगा.

मेष राशि
कुंभ राशि में शनि के मार्गी होने से मेष राशि के जातकों को बहुत लाभ होगा. संपत्ति से संबंधित व्यापार में लगे लोगों को अपार धन की प्राप्ति होगी. आपके लिए कार्य पूरे होने के योग बनेंगे. सभी कार्यों में सफलता मिलेगी और परिवारिक विवाह में फंसे हुए हैं तो उससे भी छुटकारा मिलेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी खूब धन लाभ होगा.

कोर्ट-कचहरी के चक्करों में फंस गए हैं तो आजमाएं ये टोटके, जल्द ही होगा समाधान

मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. किसी बीमारी से परेशान हैं तो आपको इससे भी छुटकारा मिल जाएगा. आप नई योजना बना सकते हैं इससे भविष्य में लाभ मिलेगा. संपत्ति की खरीद और बिक्री में भी खूब धन लाभ होगा.

सिंह राशि
सभी फैसले आपके पक्ष में होंगे कोई काम रुका हुआ है तो वह भी पूरा हो सकता है. खूब धन लाभ होगा और आपके ऊपर कर्ज है तो कर्ज से मुक्ति मिलेगी. घर और ऑफिस में खूशीनुमा माहौल रहेगा और परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बन सकता है.

धनु राशि
संपत्ति के काम से धन लाभ होगा. हालंकि किसी नए काम को करने से आपको लाभ कम मिलेगा. ऐसे में नई योजनाएं न बनाएं. कार्य स्थल पर अधिकारियों के साथ अच्छा संबंध रहेगा. व्यापार व नौकरी में लाभ मिलेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर