Shani Dev Vakri 2024: इस समय किये ये 3 काम तो क्रोधित हो जाएंगे शनिदेव, इन राशियों पर है शनि की टेढ़ी नजर

Written By नितिन शर्मा | Updated: Aug 17, 2024, 09:14 AM IST

शनिदेव को कलयुग का न्यायधीश कहा जाता है. न्याय के देवता प्रसन्न होने पर व्यक्ति को रंक से राजा बना देते हैं तो वहीं क्रोधित होने पर व्यक्ति को गरीब बना देते हैं. इस समय वक्री चाल में शनि का गुस्सा कई गुणा बढ़ जाता है.

Shani Dev Vakri 2024: शनि देव गुस्सा बेहद खतरनाक होता है. शनि की क्रूर दृष्टी जिस पर भी पड़ती है. उसे राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती. अगस्त के इस महीने में शनिदेव की नजर और भी क्रूर हो गई है. इसकी वजह शनि की उल्टी चाल का चलना है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, इस समय में भूलकर भी ऐसे काम नहीं करने चाहिए, जो शनिदेव की नजर में पाप होते हैं. इन्हें करने से शनिदेव क्रोधित हो जाते हैं, जिसका फल व्यक्ति को भोगना पड़ता है. 

ज्योतिष की मानें शनि की वक्री स्थिति में शनिदेव को भयंकर कष्ट होता है. इस समय में जो भी व्यक्ति शनि के न्याय के विरुद्ध काम करता है. इससे शनिदेव को पीड़ा होती है. ऐसे में व्यक्ति को शनिदेव का क्रोध झेलना पड़ता है. इसके चलते बड़े से बड़ा राजा भी कंगाल हो जाता है. 

शनिदेव को क्रोधित करने से बचने के लिए न करें ये काम

धन का लोभ

शनिदेव की नजर में धन का लोभ और लालच एक बड़ा पाप है. न्यायधीश माने जाने वाले शनि की दृष्टी में मेहनत करके धन कमाने वाला व्यक्ति श्रेष्ठ है, जो लोग मेहनत का त्याग कर गलत तरीके से पैसा कमाते हैं. या फिर दूसरों के धन पर गलत नजर रखते हैं. उनका धन और चीजों हड़पने की प्लानिंग करते हैं. ऐसे लोगों को शनिदेव दंड देते हैं. 

दूसरों का अपमान 

जो लोग माता पिता से लेकर किसी गरीब या अपने साथ काम करने वाले का अपमान करता है. उसे बार बार निचा दिखाता है. ऐसे व्यक्ति पर शनिदेव की क्रूर दृष्टी पड़ती है. शनिदेव ऐसे व्यक्ति को कभी माफ नहीं करते हैं. शनि की दशा से ऐसे लोगों का जीवन कष्ट और परेशानियों से भर जाता है. इनके हर काम में बाधा आती है. 

धोखा देना

शनिदेव को सच्चे लोग, सच्चे मित्र और दूसरों मदद करने वाले लोग बेहद प्रिय है, लेकिन जो लोग धोखेबाज होते हैं. ऐसे लोगों को शनि का क्रोध झेलना पड़ता है. इस समय में अगर कोई धोखा करता है तो शनिदेव की क्रूर दृष्टी उसका विनाश कर देगी. शनिदेव धोखेबाज लोगों को कभी माफ नहीं करते हैं. 

इन राशियों पर है शनिदेव की नजर

मेष राशि

शनि अगस्त से लेकर 15 नंवबर 2024 तक वक्री स्थिती में हैं. इस दौरान शनि उल्टी चाल चलेंगे, जो शनिदेव के लिए पीड़ा दायक है. इस दौरान शनिदेव की मेष राशि पर दृष्टी बनी हुई है. इन्हें करियर से लेकर नौकरी और कारोबार में परेशानी आ सकती है. इससे बचने के लिए शनिदेव की पूजा अर्चना करने के साथ ही किसी भी तरह के गलत काम करने से बचें. 

कर्क राशि

कर्क राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि इस समय वक्री दृष्टी में हैं. ऐसे में यह समय कर्क राशि वालों के लिए और भी मु​श्किल भरा हो सकता है. इसलिए भूलकर भी इसी गरीब और असहाय को न सताये. इस दौरान अपने स्वास्थ का खास ध्यान रखें. 

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों पर 2025 तक शनि की साढ़े साती चल रही है. इस राशि के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. शनिदेव इस राशि के स्वामी हैं. ऐसे में वह अपेक्षा करते हैं कि आप कोई गलत काम न करें. वहीं कोई गलत काम करने पर शनिदेव कुंभ राशि वालों को ज्यादा बड़ा दंड देंगे. 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.