Shani Gochar And Dhaiya 2024 : सभी ग्रहों में शनि को सबसे विशेष माना जाता है. इसकी वजह शनिदेव को न्यायधिश की उपाधि प्राप्त होना है. उन्हें कर्म फल दाता भी कहा जाता है. यही वजह है कि जिस भी व्यक्ति के कर्म उल्टे सीधे होते हैं. उन्हें शनिदेव की क्रूर दृष्टी का सामना करना पड़ता है. क्रूर दृष्टी केे रूप में शनि की साढ़े साती और ढैय्या शुरू हो जाती है. यह दोनों चीजें किसी भी व्यक्ति के लिए मुश्किल भरी होती हैं. साढ़ेसाती या ढैय्या होने की वजह से व्यक्ति का जीवन कष्ट और परेशानियों से भर जाता है. वहीं इससे लंबे समय बाद मुक्ति मिलती है. हालांकि पिछले काफी समय से शनि की ढैय्या झेल रहे व्यक्ति को इससे मुक्ति मिल जाएगी. आइए जानते हैं किन किन राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है और कब मिलेगी इससे मुक्ति व उपाय...
इन राशियों पर चल रही है शनि की ढैय्या
शनि की ढैय्या बेहद खतरनाक होती है. इससे जीवन में तमाम परेशानी आ जाती है. इस समय में कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है. इसके जातकों को मानसिक से लेकर आर्थिंक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जल्द ही इन दोनों राशियों को शनि के प्रकोप से मुक्ति मिल जाएगी.
इन पर चल रही शनि की साढ़ेसाती
शनि की साढ़ेसाती भी बेहद खतरनाक होता है. इसमें लोगों का जीवन परेशानियों से भर जाता है. इस समय में कुंभ, मकर और मीन राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.
शनि के राशि परिवर्तन से इस दिन मिलेगी मुक्ति
शनि देव अगले साल 29 मार्च 2025 को गोचर कर लेंगे. इससे कर्क से लेकर वृश्चिक राशि के जातकों से शनि की ढैय्या खत्म हो जाएगी. वहीं कुछ राशियों को शनि की साढ़ेसाती की मुक्ति मिलेगी. वहीं शनि देव कुंभ और मीन राशि में गोचर करेंगे. इसकी वजह से समस्या बढ़ सकती है.
शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से बचने के उपाय
शनिदेव के प्रकोप के रूप में ढैय्या और साढ़ेसाती से बचने के लिए कुछ उपास आजमा सकते हैं. इसके लिए काले कुत्ते या काली गाय को रोटी खिलाएं. इसके साथ ही शनिवार को शनियंत्र का पूजा अर्चना करें. वहीं हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से