Shani Gochar 2022: जुलाई से शनि का गोचर इन 6 राशियों पर अगले छह माह तक पड़ेगा भारी

Written By ऋतु सिंह | Updated: Jun 25, 2022, 02:45 PM IST

Shani Gochar 2022

Shani Vakri 2022: 12 जुलाई से शनि का मकर राशि में प्रवेश होगा. शनि का ये परिवर्तन 6 राशियों पर 6 महीने तक विपरीत प्रभाव डालेगा.

डीएनए हिंदी: शनि छह महीने तक मकर राशि में रहेंगे और तब तक छह राशियों पर इसका प्रभाव बहुत ही प्रतिकूल होगा. इन छह राशियों के जीवन में कई मुश्किलें आ सकती हैं. बता दें कि शनि ग्रह जब भी राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर सभी राशियों पर कुछ न कुछ जरूर होता है. शनि 5 जून को कुंभ राशि में वक्री होकर 23 अक्टूबर 2022 तक 141 दिनों तक वक्री अवस्था में रहेंगे.  इसके साथ ही शनि ग्रह 12 जुलाई को सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने वाले हैं. इसके बाद 7 जनवरी 2023 तक मकर में रहेंगे और फिर वापस कुंभ राशि में उनका गोचर होगा. तो चलिए जानें ये छह राशियां कौन सी हैं और इन पर शनि का क्या प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Shani Dev Gochar: जुलाई में शनिदेव मकर राशि में करेंगे गोचर, 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन

जानिए किन राशियों पर पड़ेगा शनि का गोचर भारी
 

मेष राशि- इस राशि के जातकों पर शनि का गोचर आर्थिक संकट का कारण बनेगा. इन जातकों को बिजनेस में लगातार घाटा का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को कार्यस्थल में परेशानी हो सकती है. अगर कहीं निवेश की सोच रहे तो छह महीने तक बिलकुल नया काम न करें. 

मिथुन राशि- इस राशि के जातकों को शनि की ढैय्या का सामन करना पड़ेगा। वाद-विवाद और कलह और तनाव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. खर्च बढ़ेगा और वाहन चालते समय सावधानी रखनी होगी. क्योंकि किस दुर्घटना का सामना इस राशि के लोगों को करना पड़ सकता है.

कर्क राशि- इस राशि के जातको कों के बनते काम भी बिगड़ सकते हैं. किसी भी काम के लिए अधिक मेहनत करने के बाद ही फल की प्राप्ति होगा. आर्थिक हानि उठानी पड़  सकती है.

यह भी पढ़ें: Shani Gochar 2022: ठीक 1 महीने बाद इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, बचने के लिए करें ये उपाय

तुला राशि- शनि के मकर राशि में प्रवेश से इस राशि के जातकों को शनि की ढैय्या झेलनी पड़ेगी. ऐसे में इस राशि के जातकों को आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. 

धनु राशि- इस राशि के जातकों को पारिवारिक विवाद, आर्थिक हानि और मान-सम्माीन पर ठेस लग सकती है. 

कुंभ राशि- इस राशि के जातकों को धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस के साथ-साथ नौकरी में कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.