डीएनए हिंदीः आज यानी 17 जनवरी को शनि मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है. ऐसे में मकर, कुंभ और मीन राशि में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव देखने को मिलेगा. वहीं, कुंभ राशि में शनि के गोचर से मिथुन और तुला राशि के जातकों को ढैय्या से मुक्ति मिलेगी.
शनि के गोचर का असर हर राशि पर अलग-अलग देखने को मिलेगा. आप भी अपनी राशि के अनुसार इस आर्टिकल के माध्यम से जान सकते हैं कि इस ग्रह का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा या अशुभ होने वाला है.
से तो शनि देव को पापी ग्रह के रूप में जाना जाता है. लेकिन यह जरूरी नहीं कि शनि देव सभी को नुकसान पहुंचाएं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानेंगे शनि का कुंभ राशि में प्रवेश किन राशि के जातकों के लिए शुभ और किन राशि के लिए अशुभ रहेगा.
मेष राशि – मेष राशि के जातकों के लिए यह ग्रह का राशि परिवर्तन मन प्रसन्न करने वाला रहेगा. परंतु किसी भी तरह के क्रोध और वाद विवाद से बचने की कोशिश करें. एजुकेशन की तरह विशेष ध्यान दें संतान की पक्ष से आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं.
वृषभ राशि – शनि का राशि परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए मन को अशांत करने वाला रहेगा. आपके आत्मविश्वास में गिरावट होगी परंतु भवन सुख मिल सकता है कार्य क्षेत्र में तरक्की होगी.
मिथुन राशि – शनि का राशि परिवर्तन आपके लिए शुभ रहेगा. कार्य क्षेत्र में तरक्की होगी विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं. संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. आत्मविश्वास गजब का रहेगा परंतु मन में उतार-चढ़ाव बने रहेंगे.
कर्क राशि – यह ग्रह परिवर्तन आपके लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा. परंतु मन अशांत रहेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी, माता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है. व्यापार के प्रति सचेत रहें अपनी सेहत का ध्यान रखें.
सिंह राशि – सिंह राशि के जातकों में आत्मविश्वास गजब का रहेगा, परंतु मन में नकारात्मक विचार बढ़ सकते हैं. आपकी संगीत या कला के प्रति रुचि बढ़ सकती है. नौकरी बदलने के योग बन रहे हैं.
कन्या राशि – शनि का राशि परिवर्तन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला रहेगा, परंतु ओवरकॉन्फिडेंस से बचें. अपने गुस्से को कंट्रोल करें आत्म संयम रखें. कार्यक्षेत्र में आपका परिश्रम बढ़ सकता है परिवार का साथ मिलेगा.
तुला राशि – तुला राशि के जातकों के लिए शनि का राशि परिवर्तन मन प्रसन्न करने वाला रहेगा. जिसकी वजह से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, परंतु मन में नकारात्मक का प्रभाव बना रहेगा. शत्रु को परास्त करेंगे व्यापार में वृद्धि होगी.
वृश्चिक राशि – आपका मन शांत और प्रसन्न रहेगा आत्मविश्वास भी हाई लेवल पर रहेगा. पिता की सेहत में पहले से काफी सुधार होगा शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
धनु राशि – धनु राशि के जातकों का मन परेशान रहेगा, मन में निराशा और असंतोष बना रहेगा. पारिवारिक समस्याओं से परेशान हो सकते हैं नौकरी में परिवर्तन की संभावना बन रही है आपको आपके मित्र के जरिए नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं.
मकर राशि – मकर राशि के लिए यह ग्रह परिवर्तन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला होगा. यहां आपको आत्म संयम रखने की आवश्यकता है. आपके लाइफ पार्टनर का सपोर्ट मिलेगा साथ ही पिता से धन प्राप्ति के योग हैं.
कुंभ राशि – कुंभ राशि के जातकों का आत्मविश्वास उच्च रहेगा नौकरी में बॉस से किसी भी तरह की अनबन से बचें. धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी, कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करना पड़ेगी.
मीन राशि – मीन राशि के जातकों को आत्म संयम रखने की जरूरत है. व्यर्थ का क्रोध करना नुकसानदायक हो सकता है. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी, पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा. संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है, मित्र के सहयोग से आय के साधन बनेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.