Shani Grah Effects On Zodiac Signs: सभी नौ ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. इसका असर सभी 12 राशियों के जातकों से लेकर देश दुनिया पर पड़ता है. सभी नौ ग्रहों में शनि ग्रह के राशि परिवर्तन से लेकर उनकी वक्री होने का सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है. इसकी वजह शनि ग्रह का प्रभाव लंबे समय तक पड़ना है. शनि एकलौते ऐसे ग्रह हैं, जिनकी चाल बेहद धीमी है. ये एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं. इस समय में शनिदेव अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं. ऐसे में उनकी किसी न किसी राशि के साथ युति बनती रहती है. ठीक इसी तरह शनि की तीसरी दृष्टि मंगल ग्रह पर पड़ने जा रही है. इसके प्रभाव से 12 जुलाई 2024 तक कुछ राशियों का समय बेहद कठिन रहेगा. कुछ मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं शनि की मंगल पर दृष्टि पड़ने से किन राशियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा...
तुला राशि
तुला राशि के जातकों पर शनि की दृष्टि का अशुभ प्रभाव पड़ेगा. इसके चलते इस राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. जीवनसाथी अनबन रह सकती है. इस समय में भूलकर भी निवेश न करें. आपके लिए यह बेहतर हो सकता है. वहीं असफलताओं का मुंह देखना पड़ेगा. धन हानि के योग बन रहे हैं. करियर को लेकर थोड़ा सतर्क रहे. आर्थिक तंगी हो सकती है, जो आपको प्रभावित करेगी.
वृश्चिक राशि
मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि पड़ने से वृश्चिक राशि के जातकों को अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है. जीवन में कई समस्याएं आ सकती है. इसबीच प्रमोशन से लेकर धन वृद्धि के अवसर भी हाथ से निकल सकते हैं. तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपकी तरक्की पर बुरा असर पड़ेगा. काम का दबाव बना रहेगा. स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें.
कन्या राशि
शनि के गोचर के चलते मंगल का शुभ प्रभाव भी आपको लाभ नहीं दे पाएगा. इस समय में आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. छोटे छोटे कामों के लिए भी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी. पॉजिटिव प्रभव न पड़ने के कारण आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. धन हानि के योग बनेंगे. पैसों की तंगी झेलनी पड़ सकती है. वैवाहिक और दांपत्य जीवन में भी कलह हो सकती है. शांति बनाये रखें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से