डीएनए हिंदी: ज्योतिष में ये रत्न बेहद शक्तिशाली और प्रभावशाली मना गया है. असल में ये रत्न शनिदेव का है और शनि की तरह ही कार्य करता है. यही कारण है कि नीलम शनिदेव का रत्न कहा गया है। यदि ये किसी राशि के जातक के लिए सूट कर गया तो वह बेहद शुभ होगा और किसी राशि के जातक को सूट नहीं किया तो मरण समान कष्ट पहुंचा सकता है. यही कारण है कि नीलम रत्न खुद से पहनने की सलाह कभी नहीं दी जाती है. इसे किसी ज्योतिष की सलाह पर कुंडली और शनि की अन्य ग्रहों के साथ संबंध को देखते हुए ही पहना जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Topaz Gem Benefits : इन 2 राशियों के लिए पुखराज रत्न माना जाता है वरदान, चमका देता है किस्मत
ऐसे जानें ये रत्न किसे सूट करेगा किसे नहीं
नीलम वृषभ, मिथुन, तुला मकर और कुंभ राशि के जातक का रत्न माना जाता है क्योंकि इन राशियों पर शनि का प्रभाव होता है. हालांकि कई बार अन्य ग्रहों की चाल भी निर्भर करती है कि जातक को नीलम धारण करना चाहिए या नहीं.
नीलम मुख्य रूप से तुला, मकर और कुंभ वालों के लिए ये अमूमन शुभ फलदायी माना जाता है. इसके अलावा जिन लोगों की कुंडली में शनि चौथे, पांचवें, दसवें और ग्यारहवें भाव में होता है उनके लिए भी नीलम रत्न फलदायी होता है.
यह भी पढ़ें: Shani Sade Sati: क्या आप पर भी चल रही है शनि की साढ़ेसाती? इन 5 लक्षणों से पहचानें
नीलम धारण करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- नीलम चौकोर होना चाहिए और इसे चांदी में पहनना शुभ माना जाता है.
- नीलम पहनने से पहले इसे रात के समय अपने तकिए के नीचे रखें और सो जाएं. यदि सपना अच्छा हो तो नीलम पहना जा सकता है और सपना अच्छा न आया हो तो नीलम पहनने की भूल न करें.
- नीलम पहनते ही अगर आपके चेहरे में कोई बदलाव हो रहा हो या बीपी बढ़ने लगे तो आप नीलम पहनने का रिस्क न लें.
- नीलम पहनने के बाद जरूरतमंदों को दान जरूर करें.
- नीलम को धारण करने से पहले गंगाजल में डुबो दें फिर इसे शनिदेव के चरणों में रखें.
- इस रत्न को शनिवार के दिन ही अभिमंतत्रित कर के ही पहनना चाहिए.
- नीलम को दाएं या बाएं हाथ की बीच वाली उंगली में धारण करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर