Shani Uday 2024 Effects: शनि के उदय होते ही चमक जाएगा इन लोगों का भाग्य, अच्छे स्वास्थ के साथ मिलेगा पैसा ही पैसा 

नितिन शर्मा | Updated:Feb 17, 2024, 07:40 AM IST

ग्रहों का राशि परिवर्तन के साथ ही स्थिति में बदलाव होता रहता है. इसका सीधा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. यह शुभ और अशुभ होता है. अब 18 मार्च से शनि के उदय स्थिति में आते ही कुछ लोगों का भाग्य चमक जाएगा. उनकी हर तरफ चांदी होगी. 

सभी ग्रह राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan) करने के साथ ही ​अपनी स्थिति में बदलाव भी करते हैं. कोई ग्रह अस्त तो कोई उदय होता है. ग्रहों की ​यह स्थिति उन्हें कमजोर और शक्तिशाली बनाती है. इसका सीधा प्रभाव देश दुनिया से लेकर सभी 12 राशियों के जातकों के पर पड़ता है. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, इस समय न्याय के देवता शनि अस्त (Shani Asat) है. अस्‍त ग्रह को ज्‍योतिष में शुभ नहीं माना गया है. इसकी वजह उसकी शक्तियों का क्षीण होना है. इसके प्रभाव से व्यक्ति को जीवन में अशुभ फल प्राप्त होते हैं. इसी तरह न्याय के देवा शनि इस समय अस्त हैं, लेकिन 18 मार्च के बाद शनि उदय (Shani Uday 2024) स्थिति में आ जाएंगे. शनि की बदलती स्थिति लोगों को न केवल राहत देगी, बल्कि बड़ा लाभ भी कराएगा. शनि अपनी राशि कुंभ में ही उदित होंगे. यह बेहद खास होगा. 

ज्योतिषाचार्य मोजुमदार के अनुसार, शनि के उदय होते ही न्याय के देवता के पास अपनी पूर्ण शक्तियां होंगी. इसका प्रभाव सभी राशियों और जातकों पर भी पड़ेगा. बहुत से लोगों के शनि के शुभ प्रभावों से जीवन में आ रही समस्याएं और बाधाएं दूर हो जाएंगी. हर काम बनते चले जाएंगे. इनमें खासकर 3 राशियां ऐसी हैं, जिनके जातकों के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव होने लगेंगे. आइए जानते हैं कौन सी वह तीन राशियां, जिन्हें लाभ होगा.


ये 5 आदतें बना देती हैं कमजोर, हर काम में लगता है डर


वृषभ राशि

शनि का उदय होना वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहने वाला है. इन जातकों के करियर में मजबूती आएगी. नौकरी से लेकर व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी, जो भी व्यक्ति धन की किल्लत से जूझ रहे थे. उन्हें धन की प्राप्ति होगी. इनकम के सोर्स बढ़ेंगे. अगर आप कोई नया काम करना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत कर सकते हैं. हर काम में आपकी तारीफ होगी. घर और बाहर सम्मान की प्राप्ति होगी. थोड़ी मेहनत से कहीं ज्यादा फल प्राप्त होंगे.  

तुला राशि

शनि के उदित होते ही तुला राशि वालों का समय बदल जाएगा. इस राशि के जातकों का भाग्य चमक जाएगा. शनि देव की कृपा से इन्हें जीवन में तरक्की और व्यापार में बढ़ोतरी मिलेगी. व्यापार में बड़ा मुनाफा होने की उम्मीद है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. किसी के कर्ज और तंगी से मुक्ति मिल जाएगी. जीवन में परेशानियों का दौर जल्द ही खत्म होने के बाद सफलता प्राप्त होगी. मन प्रसन्न रहेगा और जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. 


Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये 6 काम, नाराज हो जाएंगे भगवान शिव


धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए शनि ग्रह उदय स्थिति में आना लाभदायक साबित होगा. इस राशि के जो भी लोग रोजगार की तलाश में हैं. उनके काम बन जाएंगे. नौकरी में ट्रांसफर के साथ ही प्रमोशन के योग बन रहे हैं. व्यक्ति को सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी. धन के आगमन से मन प्रसन्न रहेगा. जल्द ही कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, जो आपको अंदर से खुश कर देगी. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shani Uday 2024 Shani Udaya Kumbh Effects Zodiac Sign Shani Uday Effects