Shani Vakri 2023: शनि की वक्री चाल में 139 दिनों तक ये तीन राशियां काटेंगी मौज, मिलेगी खूब तरक्की

Aman Maheshwari | Updated:May 26, 2023, 12:04 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Shani Vakri 2023: शनि ग्रह 5 जून को वक्री करने वाले हैं. शनि की यह उल्टी चाल तीन राशि वालों के लिए शुभ होगी.

डीएनए हिंदीः सभी ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते रहते हैं. ग्रहों के राशि में उदय और अस्त होने से राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ग्रहों की चाल बदलने, वक्री होने और उल्टी चाल (Shani Vakri 2023) से भी सभी राशियों पर प्रभाव देखा जाता है. सभी ग्रहों में से सबसे धीमी गति से शनि गोचर करते हैं. शनि का इस साल की शुरुआत में कुंभ राशि में प्रवेश हुआ था जो अब यहांं पर 2025 कर विराजमान रहेंगे.

शनि ग्रह (Shani Grah) इस दौरा मार्गी है यानी सीधी चाल चल रहे हैं लेकिन शनि ग्रह 5 जून को वक्री (Shani Vakri 2023) करने वाले हैं. शनि देव के वक्री करने का अर्थ है कि वह उल्टी चाल (Shani Vakri 2023) चलने लगेंगे. शनि की उल्टी चाल से अधिकतर जातकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि शनि की यह वक्री (Shani Vakri 2023) तीन राशि के जातकों के लिए बहुत ही अच्छी रहेगी. शनि की इस अवस्था में अगले 139 दिनों तक रहेंगे जिससे इन तीन राशि के जातकों को शनि ग्रह से जुड़े हर कार्य में सफलता मिलेगी.

नौतपा में 9 दिनों तक प्रचंड गर्मी का करना पड़ेगा सामना, जानें क्या होता है इन दिनों रोहिणी का गलना

मिथुन राशि (Mithun Rashi)
शनि की उल्टी चाल मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ होगी. इस दौरान आपको कई कार्यों में सफलता मिलेगी. शनि की यह अवस्था 139 दिन तक रहेगी इस दौरान आपका विदेश जाकर पढ़ने का सपना पूरा हो सकता है. नए काम की शुरुआत के लिए भी यह समय उचित रहेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और पिता के साथ संबंधों में सुधार आएगा.

तुला राशि (Tula Rashi)
शनि की वक्री तुला राशि वालों के लिए भी लाभकारी होगी. तुला राशि के 5वें भाव में शनि की उल्टी चाल आपके लिए शुभ होगी. शनि की वक्री के दौरान आपको संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी. शनि की कृपा से लव लाइफ भी अच्छी रहेगी और प्रॉपर्टी, रियल स्टेट से संबंधित कार्यों में भी आपको लाभ होगा.

तुलसी की पूजा करते हुए ये चूक छीन लेगी घर की सुख-शांति, जान लें ये 5 बातें

धनु राशि (Dhanu Rashi)
धनु राशि के 12वें भाव के स्वामी शनि ग्रह हैं. आपकी कुंडली के तीसरे भाव में शनि की वक्री शुभ फल देगी. शनि की वक्री के परिणाम से आपका विदेश जाने का सपना सच हो सकता है. नौकरी कर रहे जातकों को भी प्रमोशन मिल सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

shani vakri 2023 Shani Vakri Shani Grah Shani Ki Chal Shani Dosh