Shani Vakri 2024: नये साल में इस महीने से शनिदेव चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों को प्राप्त होगा सौभाग्य, हर काम में मिलेगी सफलता

नितिन शर्मा | Updated:Dec 21, 2023, 08:20 AM IST

शनि के उल्टी चाल चलने का कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव होगा. इन राशियों को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होगी. हर काम में सफलता प्राप्त होगी. 

डीएनए हिंदी: न्याय के देवता शनि सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रहों में से एक है. शनि एक राशि में ढाई साल तक रहते हैं. इसके बाद राशि परिवर्तन करते हैं. शनि के नाराज होने पर व्यक्ति का जीवन दुखों से भर जाता है. उन्हें शारीरिक से लेकर आर्थिक रूप तक कई सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि लोग शनि के राशि परिवर्तन की बात सुनते ही सहम जाते हैं. इस बार साल 2024 में शनि राशि परिवर्तन नहीं करेंगे, लेकिन उनकी स्थिति में बदलाव जरूर होगा. इसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा.

ज्योतिष की मानें तो इस बार शनि देव जून माह से उल्टी चाल चलेंगे. इसका राशि के जातकों पर शुभ असर देखने को मिलेगा. इन राशि के लोगों को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होगी. हर काम में सफलता प्राप्त होगी. आइए जानते हैं कर्म फलदाता शनि देव वक्री होंगे. 

जून से नवंबर तक रहेंगी वर्की और मार्गी

ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो साल 2024 के 30 जून से  कर्मफल दाता शनि देव उल्टी चाल चलेंगे. 30 जून को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर शनि देव वक्री होंगे, जो 15 नवंबर को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर मार्गी हो जाएंगे. शनि की उल्टी चाल चलने से कुछ राशि के जातकों की समस्या बढ़ सकती है तो वहीं कुछ राशियं ऐसी रहेगी, जिन्हें बंपर लाभ होगा. आइए जानते हैं कौन कौन सी राशियों पर होगी शनि देव की कृपा 

वृषभ राशि (Taurus Zodiac)

शनि के उल्टी चाल चलने का विशेष लाभ वृषभ राशि के जातकों को मिलेगा. 2024 में इस राशि के बेरोजगार लोगों को नौकरी और व्यापार शुरू करने में सफलता प्राप्त हो सकती है, जो लोग पहले से नौकरी कर रहे हैं. उनकी बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं. शनि देव की कृपा से इस राशि के जातकों के मान सम्मान में वृद्धि होगी. परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. वहीं कारोबार में मुनाफा होने के योग बन रहे हैं. जून से नंबवर 2024 के बीच आपके सभी रुके हुए काम अपने आप बनने लगेंगे. शनि देव की कृपा से पैतृक संपत्ति में बढ़ोतरी होगी. 

तुला राशि (Libra Zodiac)

तुला राशि के पांचवें भाव में शनि देव उल्टी चाल चलेंगे. शनि की इस चाल का लाभ करियर क्षेत्र में मिलेगा. तुला राशि के जो भी जातक नौकरी तलाश रहें हैं. उन्हें सफलता प्राप्त होगी. विदेश जानें का प्रयास कर रहे इस राशि के जातकों को सफलता प्राप्त होगी. पिछले काफी समय से रुके हुए काम एक बार फिर से बनने लगेंगे. आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और भगवान के आशीर्वाद की प्राप्ति होगी. मेहनत का दोगुना लाभ मिलेगा.

सिंह राशि (Leo Zodiac)

सिंह राशि में शनि सप्तम भाव में वक्री होंगे. इस समय में सिंह राशि वालों को धन लाभ प्राप्त होगा. बिजनेस से लेकर नौकरी में भी कमाई का ग्राफ बढ़ेगा. इनकम के नये सोर्स तैयार हो सकते हैं. धन से जुड़े जो भी काम अब तक अटके हुए थे. वह सफल हो जाएंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां मिलेगी. नौकरी में तरक्की मिलने के आसार हैं. साथ ही इस साल इनकम और प्रॉपर्टी में बढ़ोतरी होगी. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shani Vakri 2024 Shani Vakri 2024 Prabhav Shani Vakri 2024 Lucky For Zodiac Signs