डीएनए हिंदी: शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है. हर कोई शनि की साढ़े साती और ढैय्या से घबराता है. इसकी वजह इन दोनों ही समय में व्यक्ति का जीवन कष्टों से भर जाना है. शनिदेव कर्मों अनुसार फल देते हैं. अच्छे कर्मों के अच्छे और बुरे कर्मों के लिए कठोर दंड मिलता है. शनिदेव की नाराजगी से व्यक्ति के जीवन अप्रिय घटनाएं घटती है, जो व्यक्ति के जीवन को परेशानियों से भर देते हैं. अगर आप भी शनि के प्रकोप से परेशान हैं तो शनिवार के दिन कुछ उपाय और टोटके कर सकते हैं. इन्हें करने से शनिदेव प्रसन्न किया जाता सकता है.
यह उपाय करने मात्र से ही शनि देव की ढैय्या और साढ़े साती का प्रकोप कम हो जाता है. शनि की कृपा प्राप्त होती है. इससे व्यक्ति रातों रात राजा बन जाता है. जीवन में आने वाली सभी कष्ट बाधा कटने के साथ ही शनि देव की कृपा से सफलता प्राप्त होती है. आइए जानते हैं वो उपाय जिन्हें करने से मात्र आपके सभी काम बन जाएंगे.
शनिवार के दिन करें ये उपाय
-शनिवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद पीपल के पेड़ पर जाकर जल चढ़ाएं. साथ ही ‘ऊं शं शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें. इसके बाद पीपल को प्रणाम करें और कम से कम 7 परिक्रमा दें. हर शनिवार इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. जीवन में सफलता प्राप्त होती है.
-अगर आप कर्ज और आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. शनिवार को जरूर कुछ न कुछ घटित हो रहा है तो शनिवार के दिन काली गाय को बूंदी के लड्डू खिलाएं. साथ गाय के माथे पर कुमकुम का तिलक लगाकर उसकी पूजा करें. नियमित रूप से 7 शनिवार करने से आर्थिक स्थिति में सुधार दिखने लगेगा. कर्ज से भी मुक्ति मिलेगी.
-अगर आप शनि की साढ़े साती या ढैय्या से जूझ रहे हैं तो शनिवार के दिन शनि यंत्र की पूजा करें. इससे शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में बुरे प्रभाव खत्म हो जाते हैं. दुख और बाधाएं नष्ट होती है. शनिवार के गरीबों को दान करने के साथ की काली गाय को उड़द की दाल या फिर तिल खिलाएं.
-शनिवार के दिन शाम के समय पीपल पर जाएं. पीपल के पेड़ को नमस्कार करें. इसके बाद सरसों के तेल के नौ दिपक जलाएं. साथ ही पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें. इसके बाद शनिदेव से अपनी मनोकामना पूर्ति की कामना करें. इससे सफलता प्राप्त होती है.
-शनिवार के दिन सुबह उठते ही सरसों के तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखें. इसके बाद इस तेल को दान कर दें. ऐसा करने से सभी बुरी दशाएं समाप्त होती है. भगवान की कृपा प्राप्त होती है.
-शनिवार के दिन किसी को बिना बताएं. काले तिल, तेल, गुड़, काली उड़द की दाल, काले कपड़े और लोहे को दान कर दें. निस्वार्थ और गुप्त तरीके से किये गए दान से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. ऐसे व्यक्ति को शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.