शनिवार को किए इन उपायों से दूर होंगे शनि दोष, शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें ये काम

Written By Aman Maheshwari | Updated: Jul 29, 2023, 08:12 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Shani Dosh Nivaran Upay: शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप इन उपायों को करके शनि दोषों से मुक्ति पा सकते हैं.

डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होते हैं. ऐसे ही शनिवार का दिन (Shaniwar Ke Upay) न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित माना जाता है. शनि देव को न्याय का देवता कहा जाता है क्योंकि शनि देव (Shaniwar Ke Upay) ही लोगों को उनके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि के अशुभ फल देने पर जातक को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शनि की साढ़ेसाती, शनि ढैय्या के प्रकोप (Shani Dosh Nivaran) से जातक को बहुत सी परेशानियां होती हैं. अगर आपको भी शनि दोष (Shani Dosh) का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में शनिवार के दिन किए गए इन उपायों (Shani Dosh Nivaran Upay) से आप शनि दोषों से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए आपको शनि दोषों से छुटकारा (Shani Dosh Nivaran) पाने के इन उपायों के बारे में बताते हैं.

शनि दोष होने के लक्षण
- व्यक्ति की कुंडली में शनि दोष हो तो धीरे-धीरे उसकी संपत्ति खत्म होने लगती है. जीवन में से सुख-समृद्धि खत्म हो जाती है. उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- कई बार शनि दोष के कारण व्यक्ति के ऊपर झूठे आरोप भी लग जाते हैं. ऐसे में उसे कोर्ट-कचहरी का भी सामना करना पड़ता है.
- कुंडली में शनि दोष होने पर शराब पीने, जुआ खेलने जैसी गंदी आदते लग जाती है. ऐसे में कर्ज से व्यक्ति परेशान हो जाता है.
- आपको भी इन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो आप कई उपाय करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

रात में सोने से पहले भूलकर भी न करें ये काम, घर में कलह और कंगाली का बनता है कारण  

शनि दोष निवारण के उपाय
- शनिवार के दिन स्नान आदि के बाद विधिपूर्वक शनि देव की पूजा करने से वह प्रसन्न होते हैं. ऐसे में जातक को शनि दोषों से मुक्ति मिलती है.
- शनिवार के दिन शनि देव को सरसों का तेल और काले तिल चढ़ाने से शनि दोष दूर होते हैं.
- शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करना चाहिए. 

- शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि दोष दूर होते हैं. शनिवार को हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक जलाना चाहिए.
- मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने और सुंदरकांड करने से भी शनि दोष दूर होते हैं.
- काले कुत्ते को रोटी पर तेल लगाकर खिलाने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है. काले कौवों को खाना खिलाने से भी शनि दोष दूर होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर