Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन इन उपायों को करने से प्रसन्न होंगे शनि देव, शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मिलेगा छुटकारा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 18, 2023, 07:33 AM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन इन उपायों को करके आप शनि देव को प्रसन्न कर शनि दोष से मुक्ति पा सकते हैं.

डीएनए हिंदी: नवग्रहों में शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता माना जाता है. शनि देव (Shani Dev) ही व्यक्ति को उसके कर्मों का शुभ-अशुभ फल प्रदान करते हैं. जहां शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या और प्रकोप से व्यक्ति का जीवन मुश्किलों से भर जाता है वहीं शनि की कृपा होने से व्यक्ति को खूब तरक्की और सफलता हासिल होती है. शनि देव की कृपा पाने के लिए आपको शनिवार के दिन इन उपायों (Shani Dosh Nivaran Upay) को करना चाहिए. शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित माना जाता है. ऐसे में इस दिन कुछ उपाय (Shani Dosh Nivaran Upay) करके आप शनि देव को प्रसन्न कर शनि दोष से मुक्ति (Shani Dosh Nivaran) पा सकते हैं. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से शनिवार को किए जाने वाले उपायों (Shaniwar Ke Upay) के बारे में बताते हैं.

शनि दोष से मुक्ति के लिए शनिवार को करें ये उपाय (Shaniwar Ke Upay)
- शनिवार के दिन शनि देव की कृपा पाने के लिए सुबह स्नान आदि करें और इसके बाग मंदिर जाकर शनि देव का काले तिल और तेल से अभिषेक करें. शनि देव की पूजा के बाद उनसे शनि दोष से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.
- यदि जातक की कुंडली में शनि दोष हैं तो ऐसे में उसे पीपल के पेड़ के नीचे तेल का दीपक जलाना चाहिए. ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें - Papmochani Ekadashi 2023: आज है पापमोचनी एकादशी व्रत, पापों से मुक्ति के लिए इस विधि से करें पूजा, जानें व्रत की कथा

- शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल की बनी रोटी खिलाएं. शनिवार के दिन काले कौवों को खाना खिलाना भी शुभ माना जाता है. इस उपाय को करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.
- शनिवार के दिन काले वस्त्र, चमड़े के जूते, काली उड़द, काले तिल और काली वस्तुओं को दान करना चाहिए. आप शनि देव मंदिर के बाहर अपने जूतों का त्याग भी कर सकते हैं.
- शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान चालीसा और सुंदरकांड करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. ऐसे में जातक को शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

यह भी पढ़ें - Swapna Shastra: सपने में इन चीजों का दिखाई देना देता है शुभ संकेत, आपको नजर आए तो समझ लें चमकने वाली है किस्मत

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर