डीएनए हिंदीः सप्ताह के सभी दिन भगवान किसी न किसी भगवान को समर्पित होते हैं. शनिवार का दिन (Shaniwar Ke Upay) शनि देव को समर्पित माना जाता है. यह दिन शनि देव (Shani Dev) की पूजा-अर्चना करने के लिए खास होता है. शनिवार को शनि देव (Shani Dev) की पूजा अर्चना से वह प्रसन्न होकर अपने भक्तों के सभी दुखों और कष्टों को दूर कर देते हैं. शनि देव (Shani Dev) को न्याय का देवता भी माना जाता है. वह लोगों को उनके कर्मों के अनुसार, फल देकर न्याय करते हैं. शनि (Shani Dev)के प्रकोप से बचे रहने के लिए शनिवार के दिन इन उपायों (Shaniwar Ke Upay) को कर आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं. शनि देव(Shani Dev) प्रसन्न होकर आपके जीवन से सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. चलिए आपको शनिवार के दिन किए जाने वाले इन उपायों (Shaniwar Ke Upay) के बारे में बताते हैं.
शनिवार को करें ये उपाय (Shaniwar Ke Upay)
- शनिवार को पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें. इस दौरान काला सूत का धागा लेकर पीपल पर सात बार लपेट दें. इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होंगे और आपकी तरक्की होगी.
- व्यक्ति की लव लाइफ में परेशानियां चल रही है तो उसे शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के पास काले तिल चढ़ाने चाहिए. काले तिल चढ़ाने के साथ ही जल भी अर्पित करें. यह उपाय आपके दांपत्य जीवन को सुखमय बनाता है.
यह भी पढ़ें - Badrinath Kedarnath धाम में Paytm QR Code से डिजिटल दान को लेकर हुआ हंगामा, मंदिर समिति की ओर से बयान जारी कर दी गई सफाई
- शनिवार के दिन पीपल के 11 बिना कटे-फटे पत्ते ले और इसकी माला बनाएं. यह माला शनि देव को अर्पित कर दें. इस दौरान शनि देव का ध्यान करते हुए "ॐ ऐं ह्रीं श्रीं शनैश्चराय: नम:" इस मंत्र का जाप करें. यह उपाय कोर्ट कचहरी के मामलों में हो रही समस्या को दूर करता है.
- काला कोयला लेकर शनिवार के दिन बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इस दौरान " ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से नौकरी मिलने में आसानी होगी और आमदनी बढ़ेगी.
- शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी और बिस्किट खिलाना चाहिए. काले कुत्ते को शनिदेव का वाहन माना जाता है. इस उपाय को करने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.