Shardiya Navratari Upay: नवरात्रि में राशिानुसार करेंगे ये उपाय तो प्रसन्न होंगी मां दुर्गा, नष्ट हो जाएगी जीवन की हर समस्या

नितिन शर्मा | Updated:Oct 03, 2024, 11:49 AM IST

अगर आपके जीवन में आर्थिंक संकट से लेकर कोई परेशानी और समस्याएं चल रही है तो नवरात्रि के 9 दिनों में इन आसान से उपाय को आजमा सकते हैं. इनसे आपकी सभी समस्याओं को माता रानी हर लेंगी. 

Navratari Remedies 2024: हिंदू धर्म में नवरात्रि को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. यह 9 दिनों तक चलते हैं. साल में नवरात्रि 4 बार आते हैं. इनमें दो गुप्त एक चैत्र और दूसरे शारदीय नवरात्रि होते हैं. आश्विन मास में शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि का बड़ा और बेहद विशेष महत्व होता है. इस बार शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक रहेंगे. इनमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. वहीं नवरात्रि में राशि अनुसार कुछ उपाय करने मात्र से मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त होता है. व्यक्ति के सभी काम बनते जाते हैं. घर में भी सुख-समृद्धि आती है. जीवन के सभी कष्ट और परेशानियां कट जाती हैं... 

मेष राशि

मेष राशि के स्वामी मंगल हैं. ऐसे में नवरात्रि में इस राशि के जातकों को देवी मां को लाल वस्त्र और श्रृंगार का सामान चढ़ाकर किसी गरीब या मंदिर में महिलाओं को दान करना शुभ होता है.इससे मां दुर्गा का कृपा प्राप्त होती है. जीवन के सभी कष्ट नष्ट हो जाते हैं.

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्वामी शुक्रदेव हैं. ऐसे में जीवन में लग्जरी पाने और आर्थिंक संकट को दूर करने के लिए व्यक्ति को गोल्डन या सिल्वर कलर के कपड़े माता रानी को अर्पित करने चाहिए. इसके अलावा दूध से बनाई मिठाई का माता रानी को भोग लगाना चाहिए. इससे जीवन आर्थिंक तंगी दूर हो जाती है. 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के स्वामी बुधदेव हैं. ऐसे में नवरात्रि में इस राशि के जातकों को माता रानी को हरे रंग के फलों का भोग लगाना चाहिए. इससे सिद्धिदात्री कृपा करती हैं. हर समस्याओं को हर लेती हैं. 

कर्क राशि

कर्क राशि के स्वामी चंद्रदेव हैं. इस राशि के जातकों को माता चंद्रघंटा की पूजा करने के साथ ही भगवान को सफेद चीजों का भोग लगाएं. इसके अलावा सफेद चीजों का दान करना चाहिए. इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं.  

सिंह राशि

सिंह राशि के स्वामी सूर्यदेव हैं. अगर इस राशि के जातक किसी भी परेशानी या समस्या से जूझ रहे हैं तो नौ दिनों में किसी भी दिन देवी के मंदिर में जाकर केसरिया ध्वज लगाएं. साथ ही केसर युक्त मिठाईयों को भगवान को भोग लगाएं.  

कन्या राशि

इस राशि के स्वामी बुधदेव हैं. इस राशि के जातकों नवरात्रि में हर दिन मां दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.  साथ ही किसी ब्राह्मण स्त्री को घर बुलाकर भोजन कराएं. उन्हें श्रृंगार का सामान दान करें. 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को महागौरी की पूजा करने के साथ ही उन्हें सफेद फूल अर्पित करने चाहिए. माता रानी को ड्राय फ्रूट का भोग लगाएं. इससे आपके सभी बिगड़े काम बन जाएंगे. 

वृश्चिक राशि

इस राशि के जातकों को मां सिद्धिदात्री की पूजा करने के साथ ही लाल फूल अर्पित करें. माता रानी को गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं. इससे जीवन में चल रही परेशानियां अपने आप खत्म हो जाएंगी. 

धनु राशि

धनु राशि के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं. ऐसे में इस राशि के जातकों को नवरात्रि में माता रानी की पूजा अर्चना करने के साथ ही माता रानी को पीले रंग के फूल, कपड़े और चूड़ी भेंट करनी चाहिए. साथ ही माता रानी को केसर युक्त मिठाई से भोग लगाएं. इससे घर में सुख शांति का वास होता है. 

मकर राशि

मकर राशि वालों के स्वामी शनिदेव हैं. इस राशि के लोगों को नवरात्रि में कालरात्रि की पूजा करनी चाहिए. माता रानी के दुर्गा कवच का पाठ करना चाहिए. इससे माता रानी प्रसन्न होकर हर मनोकामना को पूर्ण कर विघन्न हर लेती हैं. 

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों मां देवी को नीले रंग की साड़ी और चूड़ी अर्पित करनी चाहिए.  नीले फूलों जैसे अपराजिता और मूंगफली से बनी मिठाईयों का भोग लगाना चाहिए. इससे देवी की कृपा बनी रहती है. 

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा का अभिषेक केसर युक्त गाय के दूध से करना चाहिए. इसके साथ ही माता के मंत्रों का जाप करना चाहिए. माता को मालपुए का भोग लगाएं. इससे माता रानी प्रसन्न होकर आपकी हर समस्या को हर लेंगी. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Shardiya Navratri 2024 Shardiya Navratri 2024 Upay Shardiya Navratri ke Niyam