Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि के 7वें दिन ऐसे करें माता कालरात्रि की पूजा, जानें आरती, कथा, भोग और मंत्र   

Written By नितिन शर्मा | Updated: Oct 20, 2023, 02:52 PM IST

कल यानि 21 अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को शारदीय नवरात्रि का सांतवां दिन है. यह दिन माता कालरात्रि को समर्पित है. यहां जानिए माता रानी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त. 

डीएनए हिंदी: शारदीय नवरात्रि के सांतवां दिन 21 अक्टूबर यानी शनिवार को है. यह दिन मां कालरात्रि को समर्पित है. इस दिन माता की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है. माता रानी की पूजा करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है. मां दुर्गा का 7 वां स्वरूप मां कालरात्रि आसुरी शक्तियों और दुष्टों का विनाश करने वाली हैं. दानव, दैत्य, राक्षस भूत प्रेत मां के स्मरण से ही डर कर भाग जाते हैं. मां कालरात्रि का रूप देखने में बहुत ही भयानक है. मां कालरात्रि के बाल बड़े और बिखरे हुए हैं. मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि चमकीले भूषण पहनती हैं. माता रानी की तीन आंखें हैं. मां कालरात्रि का रूप उग्र है, उनका रंग सांवला है और वे गधे की सवारी करती हैं. वह अपने गले में खोपड़ियों की माला भी पहनती हैं और उनके चार हाथ हैं. आइए जानते हैं माता कालरात्रि की मंत्र, आरती और कथा... 

Papankusha Ekadashi 2023: इस एकादशी पर व्रत और पूजा करने से ही खत्म हो जाते हैं सभी पाप, मोक्ष की होती है प्राप्ति

मां कालरात्रि मंत्र

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ कालरात्रि रूपेण संस्थिता।

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

एक वेधी जपाकर्णपूरा नग्ना खरास्थिता।

लम्बोष्ठी कर्णिकाकणी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।।

वामपदोल्लसल्लोहलताकण्टक भूषणा।

वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयंकरी।।

मां कालरात्रि की जानिए कथा

मां कालरात्रि का जन्म मां चंडी के मस्तक से हुआ था, जो चंड, मुंड और रक्तबीज की दुष्ट त्रिमूर्ति को मारने के लिए बनाई गई थी. जबकि देवी चंडी शुंभ और निशुंभ को मारने में सक्षम थीं. चंड, मुंड और रक्तबीज को रोकना पड़ा क्योंकि उन्होंने तबाही मचाई थी. देवी कालरात्रि चंड और मुंड का वध करने में सक्षम थीं, लेकिन पहले तो उन्हें रक्तबीज को हराना मुश्किल हो गया. क्योंकि भगवान ब्रह्मा के एक वरदान के कारण रक्तबीज के रक्त की एक भी बूंद उसका कई रूप बना सकती थी और उसे रोकने के लिए मां कालरात्रि ने रक्तबीज के प्रत्येक कॉपी का खून पीना शुरू कर दिया और एक समय ऐसा आया जब वह अंततः उसे मारने में सक्षम हो गई.

White Brinjal Benefits: हाई ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रॉल तक को कंट्रोल कर देंगा सफेद बैंगन, बॉडी को मिलेंगे ये 5 बेनिफिट्स
 

देवी कालरात्रि की पूजा विधि 

देवी कालरात्रि को कुमकुम का पहले तिलक करें. इसके बाद लाल मौली, गुड़हल या रातरानी के पुष्प चढ़ाएं. अंत में मां कालरात्रि की आरती करें. फिर भोग में माता राजी को गुड़ के भोग लगाएं. इस विधि विधान से पूजा करने से मां कालरात्रि बेहद प्रसन्न प्रसन्न होती हैं. भक्त सप्तमी के दिन देवी को श्रृंगार भी चढ़ाते हैं जिसमें सिंदूर, काजल, कंघी, बालों का तेल, शैम्पू, नेल पेंट, लिपस्टिक शामिल हैं. देवी की पूजा करने से ग्रहों के दुष्प्रभाव खत्म होते हैं और सभी के जीवन में खुशियां आती हैं. देवी अपने भक्तों की मुराद पूरी करती है और उनके सभी बाधाओं को दूर करती हैं.

माँ कालरात्रि भोग

देवी कालरात्रि को गुड़ का भोग लगाकर उसे ब्राह्मण को दान करने से सभी शोकों से मुक्ति मिलती है. सभी प्रकार के संकटों से रक्षा भी करती हैं.

मां कालरात्रि की आरती 2023   

कालरात्रि जय-जय-महाकाली।

काल के मुह से बचाने वाली॥

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा।

महाचंडी तेरा अवतार॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा।

महाकाली है तेरा पसारा॥

खडग खप्पर रखने वाली।

दुष्टों का लहू चखने वाली॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा।

सब जगह देखूं तेरा नजारा॥

सभी देवता सब नर-नारी।

गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा।

कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी।

ना कोई गम ना संकट भारी॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें।

महाकाली मां जिसे बचाबे॥

तू भी भक्त प्रेम से कह।

कालरात्रि मां तेरी जय॥

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.