डीएनए हिंदी: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. इन दिनों में माता की पूजा अर्चना की जाती है. घरों से लेकर बाहर तक पंडाल लगाकर माता की आराधना की जाती है. इस दौरान हर दिन माता के अलग अलग नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. माता का प्रिय भोग लगाने के साथ ही उनके मंत्रों का जाप और आरती करने से मनोकामना पूर्ति होती है. अगर आपकी कोई इच्छा अधूरी है या फिर भाग्य का साथ नहीं दे रहा है तो इन दिनों में लौंग के कुछ उपाय कर सकते हैं. नवरात्रि में नौ दिनों तक लौंग के टोटके और माता को आहुति देने मात्र से जीवन में चल रही सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ ही सफलता प्राप्त होगी.
दरअसल छोटी सी दिखने वाली लौंग मां दुर्गा के अति प्रिय चीजों में से एक है. उनकी पूजा में लौंग चढ़ाने का बहुत खास महत्व है. इसे माता रानी प्रसन्न होती हैं. दौ लौंगी की आहुति देने से आपकी सभी संकट और परेशानियां खत्म हो जाती हैं. आइए जानते है समस्याओं में कैसे करें लौंग के उपाय...
Dream Interpretation: नवरात्रि के नौ दिनों में सपने में मां दुर्गा का दर्शन देता है शुभ संकेत, जीवन में होते हैं ये बड़े बदलाव
आर्थिक तंगी दूर कर देंगी लौंग
अगर आप आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो नवरात्रि के दौरान एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा रख लें. इसके साथ ही 5 सुपारी, 5 इलायची रखकर मां दुर्गा को चढ़ा दें. इसके अगले दिन सुबह स्नान करने के बाद यह तीनों चीजें कपड़े समेत तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करते ही आपको फर्क दिखाई देने लगेगा. आर्थिक तंगी में सुधार होने के साथ ही सुख शांति का वास होगा.
नौकरी में भी मिलेगी मदद
बेरोजगारी से परेशान हैं और नौकरी नहीं मिल पा रही है तो परेशान न हो. शारदीय नवरात्रि में लौंग का एक जोड़ा अपने सिर के ऊपर से 7 बार उतारकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित कर दें. माता रानी के नौ दिनों में यह उपाय करने मात्र से ही जल्द नौकरी लग जाएगी. बेरोजगारी और पैसों की तंगी खत्म हो जाएगी.
Neechbhang Rajyog 2023: सूर्य के गोचर से नीचभंग राजयोग, 4 दिन बाद इन तीन राशियों की हो जाएगी चांदी, खूब मिलेगा धन
अशुभ प्रभाव के लिए लौंग के उपाय
अक्सर लोगों ग्रहों के प्रभाव से भी जीवन में अशुभ प्रभाव प्राप्त होते हैं. ऐसे में राहु केतु के प्रभावों से मुक्लि पाने के लिए नवरात्रि के नौ दिना में रोज एक लौंग का जोड़ा लेकर भगवान शिव को चढ़ाएं. इसे भगवान शिव प्रसन्न होंगे. साथ ही राहु केतु ग्रहों की वजह से मिल रहे अशुभ प्रभाव बेअसर हो जाएंगे.
लौंग कपूर को एक साथ जलाएं
घर में नकारात्मकता बीमारी और कलह से परेशान हैं तो शारदीय नवरात्रि में ये उपाय आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकता है. लौंग ओर कपूर के इस उपाय से घर में सकारात्मकता आएगी. इसके लिए दो लौंग और एक कपूर को लेकर जला दें. इसका धुंआ पूरे घर में घुमा दें. ऐसा करने से घर से नकारात्मकता नष्ट हो जाएगी. सुख और शांति का वास होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.