Shardiya Navratri : माता के इस मंदिर में प्रसाद की जगह देवी को चढ़ाये जाते हैं पत्थर, पूर्ण होती है भक्तों की हर मनोकामना

नितिन शर्मा | Updated:Oct 04, 2024, 12:25 PM IST

शारदीय नवरात्रि में भक्त माता को उनका प्रिय भोग लगाते हैं. इसके लिए देवी के मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रहती है. इसी में एक मंदिर ऐसा भी है, जहां माता रानी को मिठाई की जगह पत्थर चढ़ाये जाते हैं. भक्त 5 पत्थर अर्पित कर माता रानी से मनोकामना करते हैं.

Shardiya Navratri 2024:  शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं. इसबीच माता रानी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. मान्यता है कि नौ दिनों तक माता रानी की पूजा अर्चना और उनका प्रिय भोग लगाने से ही माता रानी प्रसनन हो जाती हैं. वह अपने भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करती हैं. भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए अलग अलग मिठाई और व्यंजन भोग स्वरूप माता को अर्पित करते हैं. वहीं माता एक मंदिर ऐसा भी है, जहां भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए माता रानी को पत्थर चढ़ाते हैं. यहां नवरात्रि में भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है. बताया जाता है कि मां पत्थर चढ़ाने वाले अपने भक्तों की इच्छाओं को पूर्ण करती हैं.

अन्नपूर्णा का स्वरूप मां भंडारी का यह मंदिर उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित है. भंडारी देवी श्रद्धालुओं के लिए आस्था प्रमुख केंद्र है. यहां भक्तों की लंबी कतार लगती हैं. भक्त मां भंडारी को पत्थर चढ़ाकर अपनी मनोकामना रखते हैं. इससे उनके घर में सुख समृद्धि का संचार होता है. देवी मां हर कामना पूर्ण करती हैं. 

पत्थर चढ़ाने की है विशेष मान्यता

बताया जाता है मां भंडारी के मंदिर में नवरात्रि के बीच भक्त दूर दूर से आते हैं. यहां पैर रखने तक की जगह नहीं बचती. यहां मां के धाम पर पत्थर चढ़ाने की विशेष मान्यता है. यहां मंदिर आने वाले भक्त विशेष रूप से मां को 5 पत्थर चढ़ाते हैं. इसके बाद अपनी मनोकामना मां के सामने रखते हैं. इन्हें मां स्वीकारती हैं और भक्त की इच्छाओं को पूर्ण करती हैं. बताया जाता है कि मां भंडारी ने भांडोदरी नामक एक राक्षस का वध किया था. इसके बाद माता रानी पहाड़ों पर विराजमान हो गई थी. उसी के बाद से यहां भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है. दूसरे राज्यों से भी यहां भक्त पहुंचते हैं. 

भंडारी देवी मंदिर के नीचे है गुफा

मां भंडारी देवी के मंदिर के नीचे एक गुफा स्थित है. दावा किया जाता है कि इस गुफा का कोई अंत नहीं है. यह गुफा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र है. भक्त दूर दराज से मंदिर के दर्शन करने आते हैं. यहां पहाड़ों पर स्थित मंदिर में मां भंडारी के दर्शन कर पत्थर चढ़ाते हैं. इसी से उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है. मां भंडारी को मां अन्नपूर्णा का रूप माना जाता है. भक्तों के खाली भंडार भी यहां पर दर्शन के बाद भर जाते हैं. यहां नवरात्रि के नौ दिन में बड़ा मेला लगता है. इसमें लाखों लोग पहुंचते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Shardiya Navratri 2024 Maa Bhandari Mandir Uttar Pradesh Mandir