Navratri 2024 Upay: नवरात्रि के बीच घर लें आएं ये 5 चीजें, सफलता के साथ पूर्ण हो जाएगी धन की कामना

नितिन शर्मा | Updated:Oct 08, 2024, 04:16 PM IST

शारदीय नवरात्रि के बीच इन उपायों को आजमाकर माता रानी को प्रसन्न कर सकते हैं. इससे धन संपत्ति से लेकर सफलता प्राप्त होगी.

Shardiya Navratri 2024 Upay:  हर व्यक्ति सफलता प्राप्ति के साथ ही धन पाने के लिए दिनरात मेहनत करता है. इसमें कुछ लोग सफल हो जाते हैं तो कुछ लोगों को खूब मेहनत करने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगता. इसके पीछे की वजह भगवान की कृपा न होना भी है. अगर आप भी इसी से परेशान हैं तो शारदीय नवरात्रि के बीच इन 4 से कोई एक चीज घर ले आये. इससे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होगी. आपकी हर इच्छा पूर्ण हो जाएगी. 

ज्योतिषाचार्य प्री​तिका मोजूमदार के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा के कपाट खुले होते हैं. उन तक भक्त की हर अर्जी पहुंचती है. ऐसे में कुछ उपाय करने मात्र से भगवान की कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में अगर आप अपना घर बनाना चाहते हैं और आपकी यह इच्छा पूर्ण नहीं हो पा रही है तो नवरात्रि के बीच मिट्टी का छोटा सा घर लाकर पूजास्थल पर रख दें. इससे जल्द ही माता रानी आपकी इच्छा पूर्ण करेंगी. 

नारियल खरीदकर घर लें आएं

नौकरी पद्दोन्नति नहीं हो पा रही है तो नवरात्रि के दिनों में नारियल खरीदकर घर में रख दें. नवमी के दिन इसे मंदिर में चढ़ा दें. इससे आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी. 

मौली का करें ये उपाय

अगर आपका कोई काम पूर्ण नहीं हो पा रहा है. खूब मेहनत करने के बाद भी इसमें बाधाएं आ रही हैं तो मौली यानी कलावा खरीदकर उस पर नौ गाठे बांधकर माता रानी को समर्पित कर दें. इसके बाद अपने पास रख लें. आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होगी. 

किन्रर से लें आशीर्वाद

धन की किल्लत से परेशान हैं. कर्ज से मुक्ति नहीं मिल पा रही है तो नौ नवरात्रि के बीच किन्नर का आशीर्वाद प्राप्त करें. उनसे कोई 1 सिक्का या नोट लेकर अपनी तिजोरी में रख लें. आपके पास कभी धन की कमी नहीं होगी. 

श्रृंगार का सामान करें दान

सौभाग्य में वृद्धि चाहते हैं तो नवरात्रि में श्रृंगार का सामान लेकर मंदिर में माता रानी पर अर्पित कर दें. इससे आपका भाग्य चमक जाएगा. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Navratri Ke Upay Shardiya Navratri 2024 Navratri ke Totke