Shri Yantra Sthapana Niyam: घर में स्थापित है श्रीयंत्र तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना धनलाभ के बजाए आएगी कंगाली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 27, 2023, 06:50 PM IST

घर में स्थापित है श्रीयंत्र तो इन बातों का रखें ध्यान, तभी मिलेगा लाभ 

Shri Yantra Sthapana Niyam: अगर आप घर में श्रीयंत्र स्थापित करने वाले हैं तो इससे जुड़े ये जरूरी नियम जान लें. वरना इससे धनलाभ के बजाए धनहानि हो सकता है.

डीएनए हिंदी: श्रीयंत्र की पूजा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. यही वजह है की लोग अपने घर में श्रीयंत्र की स्थापना करके पूजा और अराधना करते हैं. धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए श्रीयंत्र की पूजा बहुत प्रभावशाली मानी जाती है और विधि-विधान के साथ श्रीयंत्र की पूजा की जाए तो घर में सदैव सुख-संपत्ति, सौभाग्य और ऐश्वर्य बना रहता है. ऐसे में अगर आपने अपने घर में श्रीयंत्र की स्थापना की है या करने जा रहे हैं तो इससे जुड़े इन नियमों के बारे में जरूर जान लें. क्योंकि इन बातों को ध्यान में न रखने से श्रीयंत्र पूजा करने का उचित फल प्राप्त नहीं होता है, और इससे धनलाभ के बजाए धनहानि होता है. श्रीयंत्र की स्थापना करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आइए जानते हैं.

शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त का बहुत महत्व होता है और शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य से शुभ फल की प्राप्ति होती है.  इसलिए कोई भी कार्य करने से पहले मुहूर्त अवश्य देखा जाता है और अगर आप अपने घर में श्री यंत्र स्थापित कर रहे हैं तो किसी योग्य ज्योतिषी से शुभ मुहुर्त की जानकारी जरूर ले लें. क्योंकि अगर आप शुभ मुहूर्त में श्रीयंत्र स्थापित नहीं करेंगे, तो इसका उल्टा असर भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप सबसे पहले शुभ मुहूर्त के बारे में जान लें. 

Sawan Auspicious Dream: सावन में सपने में नजर आए ये चीजें तो समझ लें प्रसन्न हैं भोलेनाथ, बाबा की कृपा से पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

नियमित पूजा 

इसके अलावा अगर घर में श्रीयंत्र रख रहे हैं तो उसे भी पूजा स्थान में रखें और देव समान ही नियमित रूप से पूजा करें.  साथ ही शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के साथ श्रीयंत्र की पूजा जरूर करें. बता दें कि एक बार श्रीयंत्र को स्थापित करने के बाद रोजाना उसकी पूजा जरूर करनी चाहिए. क्योंकि इसकी पूजा न करने से आपको कोई लाभ प्राप्त नहीं होता है और इसका नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है.

सही श्रीयंत्र

बता दें कि कोई भी यंत्र आकृतियों, चिन्हों और अंको को उकेरकर बनाया जाता है और यंत्र का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए उसका सही तरह से बना हुआ होना आवश्यक है. ऐसे में अगर आप श्रीयंत्र को घर में स्थापित कर रहे हैं तो भलभांति जांच लें कि श्रीयंत्र सही बना हो. क्योंकि गलत श्रीयंत्र की पूजा करने से कोई लाभ प्राप्त नहीं होता है, धनहानि होगा सो अलग.

Vastu Tips: घर में ये गलतियां बन सकती हैं कंगाली की वजह, नहीं किया सुधार तो बना रहेगा आर्थिक संकट

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shri Yantra Sthapana Niyam Shri Yantra Significance Shri Yantra Upay Shri Yantra Puja Vidhi Astro Tips astro upay