डीएनए हिंदी: पिछले महीने की 15 तारीख से चल रहा खरमास (Kharmas Month) का महीना अब 14 अप्रैल को 2023 को समाप्त हो जाएगा. खरमास के महीने (Kharmas Month) में शुभ विवाह के लिए तिथियां नहीं होती है. खरमास 14 अप्रैल को समाप्त हो रहे हैं. खरमास समापन (Kharmas Month End) के बाद विवाह (Shubh Vivah Muhurat) की शुरुआत हो जाती है. लेकिन इस बार 21 मार्च से गुरु भी अस्त हैं. जिनका उदय 29 अप्रैल को होगा.
गुरु अस्त में भी विवाह नहीं होते हैं. इस बार खरमास समाप्त होने के बाद भी कई दिनों बाद विवाह शुरू होंगे. अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023) पर भी गुरु अस्त रहेंगे. हालांकि अक्षय तृतीया पर कई लोग अबूझ मुहूर्त में विवाह (Shubh Vivah Muhurat) करते हैं. चलिए इस बार अप्रैल में खरमास समापन और गुरु उदय के बाद शुभ विवाह के मुहूर्त (Shubh Vivah Muhurat) के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें - Abhijit Muhurat: कार्य सफलता के लिए जरूरी है अभिजीत मुहूर्त, सप्ताह में केवल 1 दिन नहीं मिलता ये शुभ समय
अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं शुभ योग (Akshaya Tritiya 2023 Shubh Yog)
अक्षय तृतीया इस साल 22 अप्रैल 2023 को है. अक्षय तृतीया पर इस बार कई सारे शुभ योग बन रहे हैं. अक्षय तृतीया पर आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग व अमृत सिद्धि योग बन रहा है. इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में मौजूद होंगे. यह दिन चांदी खरीदने के लिए शुभ होगा. इस बार अक्षय तृतीया पर गुरु अस्त होंगे. गुरु के अस्त होने से विवाह मुहूर्त नहीं होता है. ऐसे में अक्षय तृतीया पर विवाह मुहूर्त को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है.
शुभ विवाह तारीख (Shubh Vivah Date)
अप्रैल - अप्रैल महीने में गुरु के उदय होने के बाद 30 अप्रैल को एक दिन शादी का मुहूर्त है.
मई - मई महीने में 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 26, 27, 28, 29, 30 और 31 तारीख को शादी का शुभ मुहूर्त है.
जून - 1, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12, 13, 22, 23, 25, 26, 27 और 28 को विवाह मुहूर्त है.
नवंबर - 24, 27, 28, और 29 तारीख को नवंबर में विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.
दिसंबर - साल 2023 के आखिरी महीने दिसंबर में 3, 4, 6, 7, 9, 10, 13, 14 और 15 को शादी के मुहूर्त हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर