फरवरी माह की शुरुआत के साथ ही ग्रहों का राशि और नक्षत्रों का फेरबदल शुरू हो गया है. इससे व्यक्ति के जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. शुक्र और बुध की युति (Shukra Budh Yuti) बनने जा रही है. ऐसे में शनि के घर में लक्ष्मी नारायण योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में यह योग राजाओं के सामान होता है. इसे राज योग (Rajyog) भी कहते हैं. इस योग में व्यक्ति को खूब सारी धन दौलत, पैसा और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. 12 फरवरी को बुध और शुक्र ग्रह की युति शनि की राशि मकर में हो रही है. इसका प्रभाव सभी राशियों और जातकों की कुंडली (Kundali) पर पड़ेगा. ग्रहों के इस फेरबदल में कुछ राशियों के जातकों की बल्ले बल्ले हो जाएगी. उनके लिए यह समय बेहद शुभ साबित होगा.
इस समय में 3 राशियों के जातकों को धन धान्य की प्राप्ति होगी. व्यक्ति का राशि संचरण होगा. इससे व्यक्ति के जीवन में बड़ा बदलाव होगा. हर तरह की सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी. आइए जानते हैं कौन सी राशियों के लोगों को फायदा मिलेगा...
मेष राशि (Aries Zodiac)
मेष राशि के जातकों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग (Lakshmi Narayan Yog) बेहद फलदायक साबित होगा. यह राजयोग कुंडली के कर्म भाव में बनेगा. ऐसे में व्यापार से लेकर नौकरी में जुड़े लोग जीवन में तरक्की करेंगे. धन की आवक बढ़ेगी, जो भी व्यक्ति नया व्यापार शुरू करना चाहता है. उसके लिए यह समय बेहद शुभ साबित होगा. इसमें सफलता मिलना तय है. व्यापार में मुनाफा मिलेगा. नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति होगी.
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र और बुध की युति से बनने जा रहा लक्ष्मी नारायण राजयोग वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ होगा. यह राजयोग आपकी राशि में से नवम भाव पर बनेगा. इससे व्यक्ति की धर्म कर्म में रुचि बढ़ेगी. पैतृक संपत्ति का लाभ प्राप्त होगा. आपको मान सम्मान की प्राप्ति होगी. इस समय में बनाया गया प्लान पूर्ण रूप से सफल रहेगा. अगर कोई यात्रा करने जा रहे हैं तो यह शुभ होगी. इस समय में आपका फंसा हुआ धन वापस मिल जाएगा.
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि वालों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग शुभदायक साबित होगा. यह राजयोग मकर राशि वालों के लग्न भाव बनेगा. इसके प्रभाव से व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आएगा. कार्यक्षमता बढ़ जाएगी. इसके बल पर आपका खूब पैसा कमा पाएंगे. मॉडलिंग से लेकर कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छा खासा लाभ मिलेगा. आपको सभी तरह का लाभ प्राप्त होगा. शादीशुदा लोगों वैवाहिक जीवन शानदार होता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.