Shukra Gochar 2023: रोमांटिक ग्रह शुक्र का मीन राशि में प्रवेश, 5 राशियों का धन के साथ बढ़ेगा रोमांस

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 25, 2023, 09:34 PM IST

प्रतीकात्मक तस्वीर

Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह के गोचर से जातकों की लव लाइफ और धन दौलत पर प्रभाव पड़ सकता है.

डीएनए हिंदी: सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan) या गोचर से सभी जातकों का जीवन प्रभावित होता है. शुक्र ग्रह के मीन राशि में आने (Shukra Gochar 2023) से भी कई राशि जातकों का जीवन प्रभावित होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह (Shukra Grah) को सुख-समृद्धि और लव लाइफ से संबंधित माना जाता है. शुक्र ग्रह के गोचर (Shukra Gochar 2023) से जातकों की लव लाइफ और धन दौलत पर प्रभाव पड़ सकता है. शुक्र (Shukra Grah) के मीन में आने के बाद सभी 12 राशि जातकों का जीवन प्रभावित होगा लेकिन इसका कई खास राशि के जातकों पर अधिक प्रभाव पड़ने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि किन राशि के जातकों पर शुक्र गोचर (Shukra Gochar 2023) का क्या प्रभाव पड़ने वाला है. 

मीन राशि (Pisces  Zodiac)
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर फायदेमंद हो सकता है. आपकी वाणी भी इससे प्रभावित होगी लोग आपकी वाणी से प्रभावित होंगे और यह आपके लिए लाभकारी साबित होगा. आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. आपको शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी के मंत्र का जाप करना चाहिए ऐसा करने से आपको सफलता मिलेगी.

यह भी पढ़ें - Abhijit Muhurat: कार्य सफलता के लिए जरूरी है अभिजीत मुहूर्त, सप्ताह में केवल 1 दिन नहीं मिलता ये शुभ समय

मकर राशि (Capricorn  Zodiac)
मकर राशि के जातकों के लिए व्यापार और लाइफ पार्टनर के लिए समय उचित होगा. आपको धन लाभ हो सकता है साथ ही आपका खर्च भी बढ़ सकता है. आपको पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है. मीन राशि में शुक्र का गोचर आपके लिए लाभकारी साबित होगा.

कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
आपको शुक्र गोचर के प्रभाव से मन पसंद भोजन खाने को मिलेगा. आपके पार्टियों में शामिल होने और नए लोगों से मुलाकात के योग बन रहे हैं. आपके पारिवारिक जीवन में भी खूब खुशियां आएगी. आपको स्वास्थ्य के मामले में सावधान रहने की जरूरत है.

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
वृश्चिक राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में सुधार आएगा. यदि आप विदेश में पढ़ने का मन बना रहे है तो आपका सपना पूरा हो सकता है. विद्यार्थियों को भी शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. शुक्र गोचर से आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आपको शुक्रवार के दिन देवी मां को खीर का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपको देवी की कृपा प्राप्त होगी. 

यह भी पढ़ें - Shukravar ke Upay: शुक्रवार को करें ये खास उपाय, लक्ष्मी मां की कृपा से होगी धनवर्षा

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Shukra Gochar 2023 Shukra Gochar Shukra Gochar Effctes Shukra Gochar Good Effctes