डीएनए हिंदीः वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह (Shukra Grah) को भौतिक सुख-सुविधाओं और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है. शुक्र ग्रह (Shukra Grah) का राशि परिवर्तन कई राशियों के जीवन को प्रभावित करेगा. आज 7 जुलाई 2023 को सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर शुक्र ग्रह का सिंह राशि में गोचर (Shukra Gochar 2023) हो गया है. शुक्र सिंह राशि में एक महीने तक विराजमान रहेंगे. शुक्र (Shukra Gochar 2023) की इस स्थिति से कई राशि के जातकों को लाभ होगा. शुक्र का यह गोचर (Shukra Gochar 2023) 4 राशि वालों के लिए शुभ रहेगा. तो चलिए आपको इन राशि के जातकों के बारे में बताते हैं. जिन्हें शुक्र के गोचर (Shukra Gochar 2023) से लाभ होगा.
शुक्र गोचर का राशियों पर प्रभाव (Shukra Gochar Good Effects On Zodiac Signs)
मेष राशि (Mesh Rashi)
शुक्र का सिंह राशि में गोचर मेष राशि के जातकों का जीवन को प्रभावित करेगा. व्यापार कर रहे लोगों को लाभ होगा और अच्छी कमाई होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी और आपके प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं.
सावन में शिवलिंग पर हर दिन बेल पत्र चढ़ाने से होती है ये कृपा, भगवान शिव हाे जाएंगे प्रसन्न
सिंह राशि (Singh Rashi)
शुक्र का गोचर सिंह राशि में ही हो रहा है. यह आपके लिए शुभ होगा. नौकरी कर रहे लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा. नौकरी कर रहे लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. पारिवारिक जीवन भी अच्छा रहेगा.
धनु राशि (Dhanu Rashi)
बिजनेस करने वाले जातकों और सही जगह निवेश करने से लाभ हो सकते हैं. आपको अपने कारोबार के लिए नया निवेशक या पार्टनर मिल सकता है. नौकरी कर रहे लोगों को भी तरक्की मिलेगी. आपको नए ऑफर के साथ नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है.
मकर राशि (Makar Rashi)
शुक्र के गोचर से मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. आपके किए गए निवेश से लाभ मिल सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा और पुराने वाद-विवाद से मुक्ति मिलेगाी. लव लाइफ भी अच्छी रहेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.